नई दिल्ली : उत्तरी जिले के स्पेशल स्टाफ की AATS टीम ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी मॉर्निंग वॉक के समय जा रही अकेली महिलाओं को अपना निशाना बनाता था. आरोपी की तलाश पुलिस टीम को रॉबरी मामले में थी. टीम ने आरोपी के पास से 200 सीसी पल्सर बाइक भी बरामद की है. गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान शिवम के तौर पर हुई है, जिस पर पहले से आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
डीसीपी सागर कलसी ने बताया कि 9 अक्टूबर को AATS टीम के इंस्पेक्टर संजीव कुमार को आरोपी के तिमारपुर इलाके में सूचना मिली तो पुलिस टीम का गठन एसीपी जयपाल की देखरेख में किया गया, जो इलाके में मॉर्निंग वॉक के लिए जाने वाली अकेली महिलाओं के साथ चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देता था. टीम ने आरोपी को तिमारपुर इलाके से ट्रैप किया, जिसकी पहचान शिवम (22) के तौर पर हुई है. आरोपी पहाड़गंज इलाके का रहने वाला है.