दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मॉर्निंग वॉक करने वाली महिलाओं से स्नैचिंग करने वाला गिरफ्तार - उत्तरी दिल्ली स्नैचिंग

उत्तरी दिल्ली में मॉर्निंग वॉक करने वाली महिलाओं से स्नैचिंग करने वाले आरोपी को पुलिस की AATS टीम ने गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक पल्सर बरामद की गई है.

One arrested for snatching women doing morning walk in delhi
मॉर्निंग वॉक करने वाली महिलाओं से स्नैचिंग करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Oct 10, 2021, 9:37 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 4:24 PM IST

नई दिल्ली : उत्तरी जिले के स्पेशल स्टाफ की AATS टीम ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी मॉर्निंग वॉक के समय जा रही अकेली महिलाओं को अपना निशाना बनाता था. आरोपी की तलाश पुलिस टीम को रॉबरी मामले में थी. टीम ने आरोपी के पास से 200 सीसी पल्सर बाइक भी बरामद की है. गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान शिवम के तौर पर हुई है, जिस पर पहले से आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

डीसीपी सागर कलसी ने बताया कि 9 अक्टूबर को AATS टीम के इंस्पेक्टर संजीव कुमार को आरोपी के तिमारपुर इलाके में सूचना मिली तो पुलिस टीम का गठन एसीपी जयपाल की देखरेख में किया गया, जो इलाके में मॉर्निंग वॉक के लिए जाने वाली अकेली महिलाओं के साथ चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देता था. टीम ने आरोपी को तिमारपुर इलाके से ट्रैप किया, जिसकी पहचान शिवम (22) के तौर पर हुई है. आरोपी पहाड़गंज इलाके का रहने वाला है.

जानिए दिल्ली में कहां हुआ अपराध, किसकी हुई गिरफ्तारी

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उस पर पूर्व में स्नैचिंग के कई मामले पश्चिमी दिल्ली में दर्ज हैं. वह सितम्बर महीने में जेल से जमानत पर बाहर आया और दोबारा से आपराधिक वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. 29 सितम्बर को आरोपी ने कीर्ति नगर इलाके में महिला से अपने साथी राहुल के साथ स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया. पड़ताल के दौरान आरोपी सीसीटीवी में देखा गया है.

Last Updated : Oct 17, 2021, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details