नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके के जे-ब्लॉक में एक बुजुर्ग की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामला जे ब्लॉक के झुग्गियों का है. बता दें कि बुजुर्ग चरणी का कुछ लोगों से पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था और कल इसी विवाद को लेकर 60 साल के चरणी पर उसी के जानकार व्यक्ति ने हमला कर दिया. जिसमें बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.
जहांगीरपुरी: मामूली विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Delhi Police
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामूली विवाद में पड़ोसी जानकार ने ही बुजुर्ग को बुरी तरीके से पीटा. जिसके चलते बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
जहांगीरपुरी इलाके में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
मामले की जानकारी जहांगीरपुरी थाना पुलिस को भी दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है.