दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुखर्जी नगर मामला: 'पुलिस नहीं दिखी प्रोफेशनल', जांच के लिए टीम गठित

मुखर्जी नगर मामले की जांच के लिए एडिशनल डीसीपी और एसीपी की संयुक्त टीम बनाई गई है. वहीं तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया है.

मुखर्जी नगर मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित

By

Published : Jun 17, 2019, 1:06 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के मुखर्जीनगर में पुलिसकर्मियों द्वारा बीच सड़क एक शख्स की पिटाई करने के मामले में अधिकारियों ने पुलिस की गलती मानी है. अधिकारियों का मानना है कि पुलिस द्वारा इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए.

पूरे मामले की जांच के लिए एडिशनल डीसीपी और एसीपी की संयुक्त टीम बनाई गई है. वहीं तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार रविवार की शाम मुखर्जी नगर इलाके में ग्रामीण सेवा से गाड़ी छू जाने को लेकर पुलिस और सरबजीत सिंह नामक शख्स का विवाद हुआ था.

मुखर्जी नगर मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित

सरबजीत सिंह ने धमकाया पुलिसकर्मी को!
मौके से मिली वीडियो में पहले सरबजीत सिंह पुलिसकर्मी को तलवार दिखाकर धमकाता हुआ दिख रहा है. बाद में थानों से आए पुलिसकर्मियों ने सरबजीत को बीच सड़क बेरहमी से पीटा था. इसे लेकर नेता भी पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

तीन पुलिसकर्मी निलंबित
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुखर्जी नगर में पुलिस घटना को संभालने में प्रोफेशनल नहीं दिखी. पुलिस को इस तरह का बर्ताव नहीं करना चाहिए था. फिलहाल डीसीपी की तरफ से एएसआई संजय मलिक, एएसआई देवेंद्र और सिपाही पुष्पेंद्र को निलंबित कर दिया गया है.

बीच सड़क पर सरबजीत सिंह की पिटाई करते पुलिसकर्मी

पुलिस ने इस मामले में एडिशनल डीसीपी और एसीपी की एक टीम बनाई गई है. जो पूरे मामले की जांच करेगी. इस जांच रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details