दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शराब की दुकानों पर ऑफर, भारी संख्या में पहुंचे लोग, लगा जाम - नई आबकारी नीति में ऑफर

राजधानी दिल्ली की सड़कों पर एकाएक काफी भीड़ दिखाई दे रही है. शराब पर भारी छूट के चलते शराब की दुकानों पर लोगों की इतनी भीड़ हो गई है कि सड़कों पर जाम की स्थिति है. भीड़ की वजह से हर रोज सड़कों पर लंबा जाम लग जाता है. जिसके कारण अपने काम पर जाने वाले लोगों को देरी होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

शराब की दुकानों पर ऑफर
शराब की दुकानों पर ऑफर

By

Published : Feb 14, 2022, 5:07 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में शराब पर भारी छूट के चलते शराब की दुकानों पर भारी भीड़ पहुंच गई है. हर रोज भीड़ की वजह से लंबा जाम लगता है. प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. सोशल डिस्टेंसिंग की भी खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. डिस्काउंट में ज्यादा से ज्यादा शराब खरीदने के लिए भीड़ उमड़ी है. दिल्ली के तिमारपुर, आदर्श नगर, जहांगीरपुरी सहित कई इलाकों में शराब की दुकानों में उमड़ी भीड़ से लोग परेशान हैं.


राजधानी दिल्ली की सड़कों पर एकाएक काफी भीड़ दिखाई दे रही है. शराब पर भारी छूट के चलते शराब की दुकानों पर लोगों की इतनी भीड़ हो गई है कि सड़कों पर जाम की स्थिति है. भीड़ की वजह से हर रोज सड़कों पर लंबा जाम लग जाता है. जिसके कारण अपने काम पर जाने वाले लोगों को देरी होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

शराब की दुकानों पर ऑफर

इस मामले में प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. दरअसल शराब की दुकानों पर लोगों को शराब डिस्काउंट पर दी जा रही है. जिसके चलते लोग ज्यादा से ज्यादा बोतले खरीदने के लिए दुकानों पर इकट्ठा हो रहे हैं. जिसके कारण दुकानों के बाहर जाम की स्थिति पैदा हो रही है. दिल्ली के तिमारपुर, आदर्श नगर, जहांगीरपुरी सहित लगभग पूरी दिल्ली में कुछ इसी तरीके की तस्वीरें दिखाई दे रही है. शराब की दुकानों के बाहर लोगों की भारी भीड़ आम जनता के लिए समस्या का कारण बन रही है. आने जाने वाले लोग परेशान हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें-ट्विटर पर बोले टिकैत, हमें हिजाब नहीं हिसाब चाहिए

यहां कोई भी अधिकारी दिखाई नहीं दे रहा है और ना ही कोई पुलिसकर्मी जो पूरी व्यवस्था को बनाता हुआ है. शराब की दुकान के बाहर इतनी लंबी लाइन की वजह है. शराब पर भारी छूट राजधानी दिल्ली में शायद ही किसी ने सोचा होगा कि कभी शराब की दुकान पर भी 1 प्लस 1 का ऑफर मिलेगा. लेकिन अब ऐसा हो रहा है और इसका फायदा उठाने के लिए लोगों की भारी भीड़ शराब की दुकानों के बाहर उमड़ पड़ी है.
यह ऑफर दिल्ली में पहली बार आया है. इसका लाभ उठाने के लिए लोगों ने ठान लिया है. चाहे किसी को कोई परेशानी हो या फिर जाम लगे, इन्हें शराब की बोतल एक के साथ एक फ्री में खरीदने से मतलब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details