दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऑड-ईवन: SDM खुद सड़कों पर उतरकर लोगों को कर रहे जागरूक

इस फार्मूले को सफल बनाने के लिए दिल्ली सरकार के अधिकारी भी सोमवार की  सुबह से ही सड़कों पर नजर आए. साथ ही NDMC ने खुद लोगों को जागरूक करने के लिए सड़कों पर दिखाई दिए. साथ ही साथ सिविल डिफेंस और दिल्ली पुलिस का भी सहयोग लिया गया.

ऑड-ईवन पर लोगों को किया जागरूक

By

Published : Nov 5, 2019, 8:06 AM IST

नई दिल्ली: गैस चैंबर में तब्दील दिल्ली को प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए सोमवार से दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन योजना को लागू कर दिया है. ये योजना 15 तारीख तक दिल्ली में जारी रहेगा. जिसके तहत पहले दिन ऑड और अगले दिन ईवन नंबर की गाड़ियां दिल्ली की सड़कों पर चलाई जाएंगी.

SDM खुद सड़कों पर उतरकर लोगों को कर रहे जागरूक

यातायात का दबाव कम रहा

बता दें कि दिल्ली सरकार ने इस नियम से ओला, उबर, सहित अन्य कमर्शियल वाहनों, दुपहिया वाहनों और महिलाओं को छूट दी है. सोमवार को सड़कों पर ऑड नंबर की गाड़ियां ही चलती दिखाई दी. ऐसे में बाहरी रिंग रोड, बुराडी सन्त नगर मार्ग, आजादपुर प्रेम वादी पुल, रोहिणी अवंतिका, मंगोलपुरी, किंग्जवे कैंप और मुखर्जी नगर में सड़कों पर यातायात का दबाव कम रहा.

'सरकार का महज स्टंट'

वहीं इस फार्मूले को सफल बनाने के लिए दिल्ली सरकार के अधिकारी भी सोमवार की सुबह से ही सड़कों पर नजर आए. साथ ही NDMC ने खुद लोगों को जागरूक करने के लिए सड़कों पर दिखाई दिए. साथ ही साथ सिविल डिफेंस और दिल्ली पुलिस का भी सहयोग लिया गया. वहीं लोगों को इस नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया गया. वहीं इस मुद्दे पर विपक्षी राजनीति दल इसे सरकार का महज स्टंट बता रही है साथ कई लोगों ने भी इसे कारगर नहीं बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details