दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

#गर्ल्स स्टेप आउट एट नाइट: ताकि रात में भी सड़कों पर सुरक्षित महसूस करें महिलाएं - संयुक्त राष्ट्र महिला संगठन news

उत्तरी दिल्ली में निगम की कमिश्नर वर्षा जोशी गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित करेगी. कार्यक्रम को महिलाओं के सम्मान में #गर्ल्स स्टेप आउट एट नाइट की संज्ञा दी जाएगी.

etv bharat
उत्तरी दिल्ली में निगम की कमिश्नर वर्षा जोशी

By

Published : Dec 4, 2019, 9:07 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 11:44 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम की कमिश्नर वर्षा जोशी गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर एक कार्यक्रम का आयोजन कराएंगी. कार्यक्रम करोल बाग के अजमल खान रोड पर होगा.

#गर्ल्स स्टेप आउट एट नाइट
महिलाओं को सड़कों और गलियों में सुरक्षित महसूस कराने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन कराया जाएगा. वहीं कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम का आयोजन 5 और 6 दिसंबर को शाम 7:00 से 11:00 बजे तक होगा.

महिलाओं पर नए कार्यक्रम की शुरुआत

उत्तरी दिल्ली नगर निगम की कमिश्नर वर्षा जोशी गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर एक नई कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है. जिसके अंतर्गत करोल बाग की अजमल खान रोड पर रात्रि महोत्सव मनाया जाएगा.
ये कार्यक्रम विशेष तौर पर महिलाओं को समर्पित होगा. कार्यक्रम के दौरान कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे. करोल बाग के अजमल खान रोड पर आयोजित होने वाले रात्रि महोत्सव कार्यक्रम को #गर्ल्स स्टेप आउट एट नाईट की संज्ञा दी गयीई है.

#गर्ल्स स्टेप आउट एट नाइट कार्यक्रम

वहीं #गर्ल्स स्टेप आउट एट नाईट नामक कार्यक्रम का आयोजन 5 और 6 दिसंबर की शाम को अजमल खान रोड करोल बाग में किया जाएगा. इस कार्यक्रम को दिल्ली पुलिस, जिला मजिस्ट्रेट, रागनी फाउंडेशन, साहित्य कला परिषद, संयुक्त राष्ट्र महिला संगठन, जागोरी एनजीओ और मार्केट एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है.
कार्यक्रम के दौरान करोल बाग क्षेत्र की उपायुक्त आकृति सागर समेत करोल बाग के एसडीएम अंकुर और रागिनी फाउंडेशन के सदस्य सारिका के साथ उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर वर्षा जोशी भी उपस्थित रहेंगी.

महिलाओं के प्रति सम्मान कार्यक्रम

वर्षा जोशी ने बताया कि इस कार्यक्रम को महिलाओं के लिए आयोजित किया जा रहा है ताकि महिलाएं रात में भी सड़कों पर स्वतंत्र और सुरक्षित महसूस कर सकें. उन्होंने बताया कि अजमल खान रोड पर महिलाए शॉपिंग और भोजन का आनंद ले सकेंगी. इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के लिए खास तौर पर नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.

बातचीत के दौरान कमिश्नर वर्षा जोशी ने आगे बताया कि यह उत्सव अजमल खान रोड पर पैदल चलने का जश्न मनाने के लिए है. कोई भी सड़क पर अपने कदम बढ़ा सकता है. इसे और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए सड़क पर चित्रकारी की गई है. 2 दिवसीय उत्सव के दौरान दीवार पेंटिंग और स्केचिंग की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी.
कमिश्नर वर्षा जोशी द्वारा शुरू किए गए विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य राजधानी दिल्ली की महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराना है.

Last Updated : Dec 4, 2019, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details