दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NTA करेगी डीयू एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन - delhinews

दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला प्रकिया शुरू होने के साथ ही प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाने वाली एजेंसी के नाम की भी आधिकारिक घोषणा कर दी गयी है. डीयू प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को सौंपी है.

दिल्ली विश्वविद्यालय

By

Published : May 31, 2019, 4:03 AM IST

Updated : May 31, 2019, 9:55 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2019 - 20 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है. दाखिले से पूर्व आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के नाम पर अंतिम मुहर लग गई है.

डीयू एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन करेगी NTA

डीयू प्रशासन द्वारा विभिन्न कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाने का जिम्मा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को सौंपा गया है. एनटीए डीयू के स्नातक पाठ्यक्रम समेत 180 से अधिक कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी.

11 कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा
डीयू के अंतर्गत एमफिल, पीएचडी और पीजी पाठ्यक्रम के अलावा स्नातक पाठ्यक्रम के 11 कोर्सेज ऐसे हैं, जिनमें दाखिले के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है. इसको लेकर डीन ऑफ एग्जामिनेशन विनय गुप्ता ने बताया कि प्रवेश परीक्षा प्रतिदिन तीन सत्र में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी.

डीन ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है. बता दें कि प्रवेश परीक्षा पूरी तरह बहुविकल्पीय प्रश्न पर आधारित होगी. प्रश्न पत्र को इस तरह तैयार किया गया है जिससे छात्रों की उस विषय पर बुनियादी जानकारी आंकी जा सके जिसमें उसे दाखिला लेना है. हर प्रश्न के सही उत्तर पर छात्रों को 4 अंक मिलेंगे जबकि गलत उत्तर पर एक अंक कटा जाएगा.

एक सप्ताह में आएगा परिणाम
डीन ने बताया कि प्रवेश परीक्षा 22 जून से 1 जुलाई के बीच आयोजित की जा सकती है. उन्होंने कहा कि परीक्षा होने के 24 घण्टों के अंदर आंसर शीट अपलोड कर दी जाएगी. इसके बाद अगर किसी छात्र को प्रश्नों के उत्तर को लेकर कोई भी समस्या होती है तो वह 48 घण्टों के अंदर आवेदन कर सकेगा. वहीं टेस्टिंग एजेंसी द्वारा प्रवेश परीक्षा का परीक्षा परिणाम एक सप्ताह के अंदर ही घोषित कर दिया जाएगा.

Last Updated : May 31, 2019, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details