नई दिल्ली:दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. सोमवार को ABVP के बाद NSUI ने भी अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया. इस बार खास बात है कि दोनों स्टूडेंट यूनियन ने दो-दो मेनिफेस्टो जारी किया है. गर्ल्स स्टूडेंट्स के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी किया गया है. शनिवार को छात्रों के लिए घोषणा-पत्र जारी करने के बाद एनएसयूआई ने महिला छात्रों को ध्यान में रखते हुए महिला मेनिफेस्टो जारी किया.
राष्ट्रीय कार्यालय में पूर्व डूसू अध्यक्ष अमृता धवन, पूर्व अध्यक्ष नीतू वर्मा, एनएसयूआई सचिव पद की प्रत्याशी यक्षना शर्मा ने प्रेस वार्ता कर महिला घोषणापत्र जारी किया. इसमें मुख्य तौर पर महिला छात्रों को प्रति सेमेस्टर में 12 दिन का महावारी अवकाश करने की बात रखी. धवन ने कहा कि एनएसयूआई कांग्रेस की विचारधारा पर चलते हुए हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाना का काम करती है. इस देश में पहली प्रधानमंत्री से लेकर पहली महिला राष्ट्रपति तक सब कांग्रेस की देन है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की क्या है प्लानिंग, जानें