नई दिल्ली:नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस(NSP)थाने में पुलिस हिरासत में एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. उसकी पहचान शेख सादत के रूप में हुई है. वह जहांगीरपुरी का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि उसकी दो दिन पहले ही आर्म्स एक्ट में गिरफ्तारी हुई थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस को 1 दिन की कस्टडी मिली थी. शेख सादत की मौत के बाद परिजनों में भारी रोष है. जिला अस्पताल में परिजनों ने हंगामा किया.
बता दें, पुलिस कस्टडी में किसी शख्स की मौत का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं होती रही है. शेख सादत (36) आर्म्स एक्ट के केस में चार साथियों के साथ शुक्रवार को पकड़ा गया था. नेताजी सुभाष पैलेस पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. मृतक पहले भी 18 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. शेख सादत को शनिवार, 22 जुलाई को कोर्ट में पेश किया गया था. इस दौरान अदालत ने पुलिस को केस जांच के लिए मृतक की एक दिन की कस्टडी मिली थी.