दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Death in Police Custody: दिल्ली पुलिस की हिरासत में कुख्यात बदमाश की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

दिल्ली पुलिस की हिरासत में एक शख्स की मौत का मामला एक बार फिर सामने आया है. शुक्रवार को शेख सादत (36) नाम का शख्स आर्म्स एक्ट के केस में चार साथियों के साथ पकड़ा गया था. रविवार सुबह उसकी अचानक मौत हो गई.

पुलिस की हिरासत में कुख्यात बदमाश की मौत
पुलिस की हिरासत में कुख्यात बदमाश की मौत

By

Published : Jul 23, 2023, 3:55 PM IST

दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली:नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस(NSP)थाने में पुलिस हिरासत में एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. उसकी पहचान शेख सादत के रूप में हुई है. वह जहांगीरपुरी का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि उसकी दो दिन पहले ही आर्म्स एक्ट में गिरफ्तारी हुई थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस को 1 दिन की कस्टडी मिली थी. शेख सादत की मौत के बाद परिजनों में भारी रोष है. जिला अस्पताल में परिजनों ने हंगामा किया.

बता दें, पुलिस कस्टडी में किसी शख्स की मौत का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं होती रही है. शेख सादत (36) आर्म्स एक्ट के केस में चार साथियों के साथ शुक्रवार को पकड़ा गया था. नेताजी सुभाष पैलेस पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. मृतक पहले भी 18 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. शेख सादत को शनिवार, 22 जुलाई को कोर्ट में पेश किया गया था. इस दौरान अदालत ने पुलिस को केस जांच के लिए मृतक की एक दिन की कस्टडी मिली थी.

डीसीपी ने की मामले की पुष्टि: उत्तरी पश्चिमी जिले के डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह के वक्त शेख सादत लंबी लंबी सांस ले रहा था. उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. संतरी ने जब ये देखा इसकी सूचना तुरंत विभाग को दी और इसे बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस इंक्वायरी शुरू कर दी गई है. पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ें:संगम विहार में फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, बदला लेने के लिए चलाई थी गोली

ये भी पढ़ें:Ghaziabad Crime: रोगी की संदिग्ध मौत के बाद नशा मुक्ति केंद्र से 52 मरीज फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details