दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नॉर्थ एमसीडी देगी नागरिकों को फ्री वाईफाई, स्टैंडिंग में प्रस्ताव पास

नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में आज कई जरूरी प्रस्ताव पास किए गए. जिसमें पीएम वाणी, मिल्क किओस्क और रोहिणी में 32 मीटर के प्लॉट के एलिवगेशन जैसे कई अहम प्रस्ताव पास किए गया.

North MCD will provide free wifi to citizens
नॉर्थ एमसीडी

By

Published : Mar 19, 2021, 8:31 PM IST

नई दिल्ली:नॉर्थ एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी की हुई महत्वपूर्ण बैठक के अंदर कई बड़े फैसलों के प्रस्तावों को पारित कर दिया गया है. बैठक में भाजपा शासित नॉर्थ एमसीडी ने पीएम वाणी योजना को पास कर दिया है. जिसके तहत अब निगम के हर एक वार्ड में नागरिकों को फ्री वाई-फाई की सुविधा मिल पाएगी.

उत्तर दिल्ली में नागरिकों को मुफ्त वाईफाई

नॉर्थ एमसीडी के प्रत्येक वार्ड में यह सुविधा नागरिकों तक पहुंचाने के लिए हर वार्ड में 20 राऊटर भी लगाए जाएंगे. साथ ही नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब नॉर्थ एमसीडी अपने सभी 1 एकड़ या उससे बड़े पार्क के अंदर मिल्क कि ओस्क खोलने जा रही है. इस प्रस्ताव को पास भी कर दिया गया है. रोहिणी के अंदर 32 मीटर प्लॉट के एलिगेशन के प्रस्ताव को भी पारित करके जनता को राहत दी गई है.

ये भी पढ़ें:-नॉर्थ एमसीडी: स्टैंडिंग चेयरमैन का विपक्ष पर निशाना, निगम को बदनाम करना बंद करे AAP

बैठक में निगम के राजस्व के ऊपर भी विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच में जमकर बहस देखने को मिली. दरअसल पिछले कुछ सालों के मुकाबले लगातार नॉर्थ एमसीडी का राजस्व फैक्ट्री लाइसेंस क्षेत्र में घट रहा है. जिसको लेकर विपक्ष ने ना सिर्फ निगम के अधिकारियों पर सवाल उठाया बल्कि भाजपा पर भी निशाना साधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details