नई दिल्ली:नॉर्थ एमसीडी (North MCD) में मंगलवार को भाजपा शासित निगम के कार्यकाल के अंतिम वर्ष के मद्देनजर मेयर, डिप्टी मेयर समेत कई जरूरी पदों पर नामांकन भरे गए. सिविक सेंटर की चौथी मंजिल पर म्युनिसिपल सेक्रेटरी के कमरे में सभी पदों पर नामांकन भरे गए. इस अवसर पर नॉर्थ एमसीडी (North MCD) के वर्तमान मेयर जय प्रकाश (Mayor Jai Prakash) भी उपस्थित थे.
नॉर्थ MCD (North MCD) में मेयर पद के लिए इस वर्ष सिविल लाइन से पार्षद राजा इकबाल सिंह (Councilor Raja Iqbal Singh) ने नामांकन भरा है, जो वर्तमान समय में सिविल लाइन जोन के चेयरमैन भी हैं. वहीं डिप्टी मेयर (deputy mayor) पद के लिए पार्षद अर्चना सिंह ने नामांकन भरा है.
स्थाई समिति सदस्य के लिए भी नामांकन
स्थाई समिति के सदस्य के रूप में केशवपुरम जोन के लगातार तीन बार से चेयरमैन जोगीराम जैन ने नामांकन भरा है, जबकि बादली से पार्षद विजय भगत ने भी स्थाई समिति सदस्य के लिए नामांकन भरा है.