नई दिल्लीः त्योहारों के सीजन की शुरुआत के साथ ही राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या ने एक बार फिर विकराल रूप ले लिया है. पिछले कुछ सालों से दिल्ली में वायु प्रदूषण एक ऐसी समस्या है, जिसका समाधान निकालने में अभी तक तमाम सरकारें पूरी तरीके से विफल रही है. वायु प्रदूषण की समस्या को देखते हुए अब नॉर्थ एमसीडी दिल्ली एनसीआर और उसके आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पराली खरीदने जा रही है.
ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान मेयर जयप्रकाश ने कहा कि राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के सबसे बड़े कारणों में से एक कारण पराली का जलना है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि अब नॉर्थ एमसीडी बड़ी संख्या में दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों से पराली खरीदने जा रही है. साथ ही निगम गौशालाओं से गोबर भी खरीदेगी और यह सब नॉर्थ एमसीडी गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर खरीदेगी, जो निगम के साथ मिलकर अंतिम संस्कार घाटों को चला रहे हैं.