नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कार्यरत 8000 शिक्षकों को पिछले 3 माह से वेतन नहीं मिला है. मार्च-अप्रैल-मई का वेतन बाकी है. वेतन की मांग को लेकर शिक्षक संघ ने केंद्रीय गृहमंत्री और प्रधानमंत्री से अपील की है.
शिक्षक संघ ने की वेतन की अपील निगम के शिक्षक बिना वेतन के आर्थिक बदहाली का जीवन जीने को मजबूर हैं. लोगों के आगे शिक्षकों को हाथ फैलाना पड़ रहा है. कोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हुए निगम शिक्षकों का वेतन जारी करें.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम की आर्थिक स्थिति काफी ज्यादा बदहाल हो चुकी है. यहां तक कि निगम पिछले 3 महीने से अपने किसी भी शिक्षक को वेतन नहीं दे पा रही है. आपको बता दें उत्तरी दिल्ली नगर निगम में 8000 शिक्षक कार्यरत हैं.
जिन्हें पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिला है. इस बीच शिक्षक संघ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राजधानी दिल्ली के सातों सांसद मुख्यमंत्री और दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर अपने लिए सहायता मांगी है.
मामले मेंहाई कोर्ट का आदेश
पत्र में शिक्षक संघ साफ तौर पर कहा हैं कि हम लोग आर्थिक बदहाली का जीवन जी रहे हैं और हमें लोगों से उधार मांग कर घर का खर्चा निकालना पड़ रहा है. कोरोना के इस काल में भी हम लोग अपनी पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है.
हाई कोर्ट की ओर से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक हमारा वेतन 26 जून से पहले जारी किया जाए. अतः हम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपील करते हैं कि कृपया इस मामले में हस्तक्षेप करके इस मामले का समाधान निकालें. ताकि शिक्षकों को आगे भविष्य में वेतन को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े.