दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में विपिन मल्होत्रा ने उठाया दिल्ली जल बोर्ड का मुद्दा - दिल्ली जल बोर्ड

स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में विपिन मल्होत्रा ने की जल बोर्ड की शिकायत की. जिसके बाद जल बोर्ड को निगम की तरफ से नोटिस जारी किया जा सकता है.

विपिन मल्होत्रा ने उठाया दिल्ली जल बोर्ड का मुद्दा etv bharat

By

Published : Sep 6, 2019, 12:52 PM IST

नई दिल्ली:बीते दिन हंगामेदार सत्र के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में डिप्टी चेयरमैन विपिन मल्होत्रा ने एक बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा उठाते हुए दिल्ली जल बोर्ड की शिकायत की है. विपिन मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड पाइपलाइन ठीक करने के नाम पर बिना निगम पार्षदों को सूचित किए ही उनके वार्ड की सड़कों को खोद कर चले जाते हैं और उन्हें ठीक भी नहीं करवाते. जिनकी वजह से बरसात के समय पानी एकत्रित हो जाता है और डेंगू, मलेरिया जैसे खतरनाक बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है.

विपिन मल्होत्रा ने स्टैंडिंग कमिटी में उठाया दिल्ली जल बोर्ड का मुद्दा

विपिन मल्होत्रा ने ईटीवी भारत से की बातचीत
विपिन मल्होत्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भी बताया कि बिना उनके संज्ञान में आया था कि मोती नगर वार्ड में दिल्ली जल बोर्ड ने पाइपलाइन ठीक करने के नाम पर कई सड़कों को खोद दिया और अभी तक उन सड़कों को रिपेयर तक नहीं कराया. जबकि जो नोटिफिकेशन जारी हुआ है उसके अनुसार अगर कोई सरकारी विभाग सड़क को खोदता है तो उसे उस सड़क को ठीक भी करवाना होगा.

जल बोर्ड को जारी हो सकता है नोटिस
उन्होंने कहा कि जल बोर्ड सड़क खोद देता है पर उसे ठीक नहीं करवा रहा है, जिससे कि आने-जाने में लोगों को न सिर्फ परेशानी होती है बल्कि बरसात के समय बीमारियों के फैलने का भय बना रहता है. इस पूरे मसले को उन्होंने स्टैंडिंग कमेटी के सामने रखा. जिसके बाद दिल्ली जल बोर्ड को नोटिस जारी किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details