नई दिल्लीःनॉर्थ एमसीडी के अंदर अब रेस्टोरेंट्स के डाटा को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई है. दरअसल नॉर्थ एमसीडी के पास अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुल रेस्टोरेंट्स का डाटा उपलब्ध नहीं है. एक तो निगम की वेबसाइट पहले ही खराब हो चुकी है. जिसकी वजह से डाटा निगम के पास नहीं है.
निगम की वेबसाइट को लेकर छैल बिहारी ने ये कहा.. वहीं दूसरी तरफ नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में अभी भी आधे से ज्यादा रेस्टोरेंट बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से चल रहे हैं. साथ ही साथ गिनती के गिने-चुने रेस्टोरेंट ने लाइसेंस को रिन्यू करवाया या फिर अप्लाई किया है. इसी के ऊपर स्थाई समिति के अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
जल्द ठीक होगी वेबसाइट
छैल बिहारी गोस्वामी ने कहा कि निगम की वेबसाइट को ठीक करने के आदेश दे दिए गए हैं. जल्द पूरी वेबसाइट ठीक हो जाएगी. जिसके बाद सभी रेस्टोरेंट मालिक अपने-अपने लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकेंगे. कोरोना के इस काल में निगम रेस्टोरेंट मालिकों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने का प्रयास कर रही है. साथ ही निगम ने लाइसेंस रिन्यू कराने की तारीख को भी इसी कड़ी में 2 महीने आगे बढ़ा दिया है, ताकि रेस्टोरेंट मालिकों को थोड़ी राहत मिले.
कुल मिलाकर देखा जाए तो स्थाई समिति के अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि निगम रेस्टोरेंट मालिकों की पूरी तरीके से मदद करेगी. वर्तमान हालातों को देखते हुए ही निगम ने लाइसेंस प्राप्त करने की अंतिम तिथि को दो महीने आगे बढ़ा दिया है. ताकि व्यापारियों को राहत मिले और व्यापारी अपने रेस्टोरेंट को दोबारा सुचारू रूप से चला पाए.