दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ट्रेड लाइसेंस के सरलीकरण का नया प्रारूप लागू, व्यापारियों को होगा फायदा - trade license new format applied

ऑनलाइन के माध्यम से अब सिर्फ 4 डॉक्युमेंट देकर ट्रेड लाइसेंस की प्राप्ति कर सकते हैं. इससे ना सिर्फ व्यापारियों को सुविधा होगी बल्कि एमसीडी के कामकाज में पारदर्शिता आएगी. साथ-साथ भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी.

ट्रेड लाइसेंस सरलीकरण

By

Published : Nov 11, 2019, 2:21 PM IST

नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने काफी लंबे समय से चली आ रही ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया का सरलीकरण कर दिया है और इसे लागू भी कर दिया है. अब सिर्फ 4 डाक्यूमेंट्स की सहायता से नॉर्थ एमसीडी की ओर से व्यापारियों को ट्रेड लाइसेंस मिलेगा. इस पूरी प्रक्रिया के लिए व्यापारियों को पहले ना सिर्फ लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ता था, बल्कि 10,000 से ₹12,000 डाक्यूमेंट्स बनवाने में भी खर्च करने पड़ते थे. लेकिन अब इस पूरी प्रक्रिया को सरल कर दिया गया है.

'ट्रेड लाइसेंस के बाद हेल्थ लाइसेंस की बारी'
एमसीडी के कामकाज में आएगी पारदर्शिताऑनलाइन के माध्यम से अब सिर्फ 4 डॉक्युमेंट देकर ट्रेड लाइसेंस की प्राप्ति कर सकते हैं. इससे ना सिर्फ व्यापारियों को सुविधा होगी बल्कि एमसीडी के कामकाज में पारदर्शिता आएगी. साथ-साथ भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी.

लाइसेंस की प्रक्रिया में भी सरलीकरण होगा
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नॉर्थ एमसीडी के नेता तिलक राज कटारिया ने बताया कि व्यापारियों की सुविधा को देखते हुए निगम ने इस तरह का सरलीकरण किया है. निगम आने वाले समय में हेल्थ और फैक्ट्री लाइसेंस की प्रक्रिया में भी सरलीकरण करने जा रहा है. जिससे कि राजधानी दिल्ली के व्यापारियों को आसानी से लाइसेंस मिल सकें और निगम के काम में पारदर्शिता आए.

'निगम के रास्तों का रोड़ा बन रही है दिल्ली सरकार'
बातचीत के दौरान तिलक राज कटारिया ने आप की दिल्ली सरकार पर भी आरोप लगाया और कहा कि किसी प्रकार का कोई फंड नहीं जारी करके. दिल्ली सरकार लगातार निगम के रास्तों का रोड़ा बन रही है. उसके बावजूद भी निगम लगातार काम कर रही है ये दिखाता है कि निगम अपने काम के प्रति कितनी प्रतिबद्ध है.

निगम ने किया ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया का सरलीकरण आसानी से मिलेगा अब व्यापारियों को लाईसेंस.

ABOUT THE AUTHOR

...view details