नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North Delhi Municipal Corporation) ने शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों के मई माह के वेतन (salary) के लिए 77 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है. जो अगले 24 से 48 घंटों के भीतर कर्मचारियों के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगी. निगम सफाई कर्मचारियों से किए गए हर वादे को पूरा करने का हर संभव प्रयास कर रहा है.निगम सीमित उपलब्ध संसाधनों से कर्मचारियों को समय से और चरणबद्ध रूप से वेतन देना का प्रयास कर रहा है.
पिछले काफी लंबे समय से नॉर्थ एमसीडी (North MCD) आर्थिक बदहाली के भयंकर दौर से गुजर रहा है.यहां तक कि निगम के पास अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन (salary) देने तक के लिए फंड नहीं बचा है.
ये भी पढ़ें-नॉर्थ MCD के कर्मचारियों का वेतन हुआ जारीः मेयर जय प्रकाश