दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

North MCD: वेतन ना मिलने पर नेता विपक्ष, 'कुंभकर्णी नींद में सोए BJP नेता' - north mcd non-payment of salary workers

कोरोना के बीच अपनी जिम्मेदारी बखूबी से निभाने वाले नॉर्थ एमसीडी के कर्मचारियों को पिछले 5 महीनों से वेतन नहीं मिला है. ऐसे में कर्मचारी लगातार 13 दिनों से इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत के जरिए नेता विपक्ष विकास गोयल ने कहा कि भाजपा के नेता एक ऐसी कुंभकर्णी नींद में सोए हैं. उन्हें निगम कर्मचारियों के दुख का एहसास तक नहीं है.

north mcd opposition leader vikas goel
नेता विपक्ष विकास गोयल

By

Published : Sep 15, 2020, 12:08 PM IST

नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली नगर निगम(North MCD) में पिछले 13 दिनों से लगातार निगम कर्मचारी वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. अभी तक कर्मचारियों की किसी भी प्रकार से कोई सुनवाई होते हुए नजर नहीं आ रही है. इसी बीच नॉर्थ एमसीडी में नेता विपक्ष विकास गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि निगम कर्मचारियों को पिछले 5 महीने से वेतन ना मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

निगम कर्मचारियों को वेतन ना मिलने पर नेता विपक्ष का बीजेपी पर वार

विकास गोयल ने कहा कि कोरोना के इस काल में जब निगम कर्मचारी भली-भांति तरीके से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. ऐसे में निगम कर्मचारियों को वेतन ना मिलना बेहद दुखद बात है. भाजपा शासित निगम में अधिकारी अगर अपनी कर्मचारियों को वेतन जारी करने की जिम्मेदारी नहीं निभा सकते तो उन्हें तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए. निगम कर्मचारी पिछले 13 दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन भाजपा के नेता एक ऐसी कुंभकर्णी नींद में सोए हैं कि उन्हें निगम कर्मचारियों के दुख का एहसास तक नहीं है.

देखा जाए तो नेता विपक्ष विकास गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि भाजपा शासित निगम को ना तो दिल्लीवासियों और ना ही निगम कर्मचारियों की चिंता है. अगर भाजपा निगम कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं कर सकती तो नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details