नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के राजन बाबू अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे नेता विपक्ष सुरजीत सिंह पवार. इस औचक निरीक्षण में उन्होंने अस्पताल में बड़े स्तर पर लापरवाही पाई.
औचक निरीक्षण पर नेता विपक्ष जगह-जगह फैला है कूड़ा
नेता विपक्ष सुरजीत सिंह पवार जब राजन बाबू अस्पताल में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे तो जो लापरवाही सामने आई वह बेहद हैरान करने वाली थी. अस्पताल में सफाई को लेकर लापरवाही बरती जा रही थी, जगह-जगह खराब हो चुके सामान को एकत्रित करके रखा गया है जो कि काफी लंबे समय से पड़ा है. वॉशरूम के अंदर पानी के टैंक टूटे पड़े हैं जिन्हें काफी लंबे समय से ठीक नहीं कराया गया है. पुरुष शौचालय की हालात बेहद ही खराब है.जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है.
मरीजों को होती है परेशानी
अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान सुरजीत सिंह पवार ने मरीजों से बात की तो पता लगा कि अस्पताल में कई मरीजों को खाने तक के पैसे देने पड़ रहे हैं. जबकि सरकारी अस्पताल में खाना मरीजों को फ्री में दिया जाता है.
जब अस्पताल के प्रशासन से पूछा गया तो बताया गया कि मरीजों से सिर्फ ₹10 लिए जाते हैं. एक समय के खाने के लिए वह भी उनसे जो उस पैसे को दे सकते हैं. साथ ही अस्पताल में कई मरीजों से पूछने यह भी पता लगा के टीबी के मरीजों को जो ₹500 मिलते हैं प्रतिमाह वह इस अस्पताल में किसी भी पेशेंट को नहीं मिल रहे हैं.
नेता विपक्ष सुरजीत सिंह पवार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि निगम के अस्पतालों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है, मैं पत्र लिखकर दिल्ली के उपराज्यपाल से दरखास्त करूंगा के इन सभी अस्पतालों को दिल्ली सरकार को सौंप दिया जाए.