दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रेहड़ी पटरी वालों को मिला मार्केट में अपना ठिकाना, निगम ने दी आधिकारिक अनुमति - street vendors in jahangirpuri market

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पिछले कई सालों से रेहड़ी पटरी लगाने वालों को अब एमसीडी की ओर से राहत दी गई है. दिल्ली नगर निगम ने रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को बी-सी ब्लॉक में मार्केट के आगे 6 बाय 6 की फड़ लगाने की लाइसेंस दे दिया है. अब रेहड़ी पटरी लगाने वालों को एक पक्का ठिकाना भी मिलेगा.

street vendors in jahangirpuri market
रेहड़ी पटरी

By

Published : Sep 16, 2020, 6:59 AM IST

नई दिल्ली:जहांगीरपुरी इलाके में बी-सी ब्लॉक मार्केट में रेहड़ी पटरी वालों को एमसीडी ने तोहफा दिया है. मार्केट में रेहड़ी पटरी वालों को एमसीडी ने 6 बाई 6 की फड़ लगाने का लाइसेंस दिया. आरोप है कि मार्केट के दुकानदार रेहड़ी पटरी वालों से पैसे लेते थे, लेकिन अब तीन साल के संघर्ष के बाद रेहड़ी पटरी वालों को एमसीडी की तरफ से पक्का लाइसेंस मिला है.

निगम ने दी अधिकारिक अनुमति


रेहड़ी पटरी वालों को मिली अपनी जगह


दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पिछले कई सालों से रेहड़ी पटरी लगाने वालों को अब एमसीडी की ओर से राहत दी गई है. दिल्ली नगर निगम ने रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को बी-सी ब्लॉक में मार्केट के आगे 6 बाय 6 की फड़ लगाने की लाइसेंस दे दिया है, यानी आधिकारिक रूप से रेहड़ी पटरी वालों को 6 बाय 6 की फड़ लगाने की अनुमति दी गई है.

अब तक रेहड़ी लगाने के लिए इन्हें पता ठिकाना नहीं मिला हुआ था. पिछले करीब 3 सालों से रेहड़ी पटरी वाले मार्केट में अपनी रेहड़ी लगाने की जगह के लिए संघर्ष कर रहे थे. इसी लड़ाई में कांग्रेस नेता अश्विनी बागड़ी उनका साथ दे रहे थे. रेहड़ी पटरी वालों को पक्का लाइसेंस देने के लिए उन्होंने भी नगर निगम का धन्यवाद किया.


106 रेहड़ी पटरी वालों को आधिकारिक अनुमति

अब से पहले रेहड़ी पटरी लगाने वाले मार्केट के दुकानदारों को हर महीने पैसा देते थे. जिसके चलते उनकी आधी से ज्यादा बचत उनके किराए में निकल जाती थी, लेकिन अब नगर निगम की ओर से लाइसेंस मिलने के बाद उन लोगों का सीधे-सीधे फायदा होगा.

साथ ही रेहड़ी पटरी लगाने वालों को एक पक्का ठिकाना भी मिलेगा. निगम के इस कदन से 106 रेहड़ी पटरी लगाने वाले दुकानदारों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details