नई दिल्ली:नॉर्थ एमसीडी ने दिल्ली सरकार को नोटिस भेजने की तैयारियां शुरू कर दी है. दिल्ली सरकार द्वेष की राजनीति कर रही है. दिल्ली सरकार से वसूली जाने वाली बकाया राशि की लिस्ट बनाई जा रही है. भाजपा जन भावना के साथ निगम में काम कर रही है. आप की दिल्ली सरकार द्वेष की भावना के चलते निगम को परेशान कर रही है.
निगम भेजेगी दिल्ली सरकार को नोटिस निगम जल्द भेजेगी दिल्ली सरकार को नोटिस दिल्ली जल बोर्ड की ओर से नॉर्थ एमसीडी को नोटिस भेजे जाने के बाद अब जल्द ही नॉर्थ एमसीडी भी दिल्ली सरकार के कई विभागों को हाउस टैक्स के साथ वेलिंग चार्जेस को लेकर नोटिस भेजने जा रही है. इसकी तैयारी भी पूरे जोर-शोर से चल रही है. इस पूरे मुद्दे के ऊपर ईटीवी भारत की टीम से नेता सदन योगेश वर्मा ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि जिस तरह से राघव चड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके निगम के पर अपने बकाया राशि को बताया है. वो सिर्फ खबरों में बने रहने के लिए किया गया है.
'फंड जबरन रोक जा रहा'
नेता सदन योगेश वर्मा ने कहा कि AAP की दिल्ली सरकार द्वेष भावना के साथ राजनीति कर रही है और निगम को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. निगम के हिस्से का फंड जबरन रोका जा रहा है. जिससे निगम कर्मचारियों को समय पर वेतन ना मिल सके.
'कमर्शियल टैक्स बेहद शर्मनाक है'
साथ ही निगम के स्कूल, हॉस्पिटल और डिस्पेंसरी पर जिस तरह से कमर्शियल टैक्स लगाया गया है. वो बेहद शर्मनाक है. निगम को अपने स्कूल, हॉस्पिटल ओर डिस्पेंसरी से किसी भी प्रकार की आमदनी नहीं होती है. ये सब चीजें जन भावना के तहत निगम की ओर से चलाई जा रही है, लेकिन उसके बावजूद भी इन सब जगह पर कमर्शियल टैक्स लगाया गया है. जो ये दर्शाता है कि दिल्ली सरकार द्वेष की भावना के साथ राजनीति कर रही है.
उनका कहना है कि नॉर्थ एमसीडी जल्द ही दिल्ली सरकार को हाउस टैक्स और वेलिंग चार्जेस को लेकर नोटिस भेजने जा रही है. जिसके लिए सभी तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. नॉर्थ एमसीडी नेता सदन योगेश वर्मा ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर बताया कि AAP की दिल्ली सरकार द्वेष भावना की राजनीति कर रही है. जिसके कारण निगम को परेशान किया जा रहा है.
निगम के स्कल, हॉस्पिटल और डिस्पेंसरी जन भावना के तहत चलाए जाते हैं. जिनसे किसी प्रकार की प्रॉफिट या कमाई नहीं होती है. ऐसे में इन जगहों पर कमर्शल टैक्स लगाना दिल्ली सरकार की ओर से बेहद शर्मनाक और गलत है.