नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में अब बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. जिसको देखते हुए तमाम सरकारी एजेंसियों द्वारा जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. गाजीपुर में मुर्गा मंडी को भी अगले 10 दिनों के लिए बंद कर दिया है. इसी बीच आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North MCD) के मेयर जयप्रकाश ने बर्ड फ्लू की समस्या को देखते हुए सिविक सेंटर के अंदर आपातकालीन निगम अधिकारियों के साथ 3 बजे एक जरूरी बैठक बुलाई. जिसमें बर्ड फ्लू के मद्देनजर जरूरी निर्णय लिए जा सकते हैं.
बर्ड फ्लू ने दी दिल्ली में दस्तक, नॉर्थ MCD मेयर ने बुलाई बैठक - दिल्ली बर्ड फ्लू न्यूज
दिल्ली में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. ऐसे में सभी एजेंसियां ठोस कदम अपनी ओर से उठा रही है. ऐसा ही कुछ नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने किया. उन्होने आज दोपहर 3 बजे बर्ड फ्लू की समस्या को देखते हुए सिविक सेंटर के अंदर आपातकालीन निगम अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई.
![बर्ड फ्लू ने दी दिल्ली में दस्तक, नॉर्थ MCD मेयर ने बुलाई बैठक north mcd mayor jayprakash to organize important meeting over bird flu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10199868-389-10199868-1610361195438.jpg)
नॉर्थ MCD मेयर ने बर्ड फ्लू पर बुलाई बैठक
नॉर्थ MCD मेयर ने बर्ड फ्लू पर बुलाई बैठक
ये भी पढ़ें:-चिकन कारोबार से जुड़े लोगों को बर्ड फ्लू का ज्यादा खतरा...! जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
देखा जाए तो दोपहर 3 बजे बर्ड फ्लू के मद्देनजर नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने एक विशेष बैठक बुलाई. जिसमें निगम अधिकारियों के साथ वर्तमान हालातों पर ना सिर्फ चर्चा होगी बल्कि जरूरी दिशानिर्देश भी अधिकारियों को जारी किए जा सकते.