नई दिल्ली:नॉर्थएमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी के नेता और पीएसी मेंबर दुर्गेश पाठक द्वारा आप की मोहल्ला जनसभाओं को लेकर दावे किए जा रहे हैं, वह सभी दावे झूठे है.
मेयर ने कहा कि मोहल्ला जनसभाओं को लेकर झूठे दावे किए जा रहे यदि आम आदमी पार्टी ने ढाई हजार की जगह 25 भी जनसभाएं की होती तो मीडिया में कहीं ना कहीं उसका जिक्र होता. लेकिन ना तो अखबारों में और ना ही निजी चैनलों में आप की जनसभाओं को लेकर कोई तस्वीर सामने आई है.आप नेता अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहे हैं.
निगम उपचुनाव में 5 सीटों पर मतदान होना है
आज दिल्ली के अंदर सरकार में आए हुए आम आदमी पार्टी को लगभग 6 साल से ज्यादा का समय हो गया है. लेकिन आज तक एक भी काम ऐसा नहीं है. जिसे आप की दिल्ली सरकार उपलब्धि के तौर पर बता सके. आगामी निगम उपचुनाव में 5 सीटों पर मतदान होना है. जिसमें से 1 सीट तो निश्चित तौर पर भाजपा जीत रही है. बाकी बची चारों सीटों तो आम आदमी पार्टी की थी. जिसमें से भी कम से कम एक या दो सीटें भाजपा आप की कम करने जा रही है.