दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नॉर्थ MCD: मेयर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सदन को सुचारू रूप से चलाने की रखी अपील - नेता कांग्रेस मुकेश गोयल

नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. ये बैठक 22 जुलाई को होने वाले सदन के मद्देनजर बुलाई गई. मेयर ने कांग्रेस और 'आप' पार्षदों के साथ अलग-अलग बैठक की और उनकी समस्याओं का संज्ञान लेकर सदन को सुचारू रूप से चलाने की अपील की.

north mcd mayor jayprakash organized meeting and appeal to run house smoothly
मेयर जयप्रकाश ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर जानी पार्षदों की समस्याएं

By

Published : Jul 21, 2020, 1:53 PM IST

नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश ने 22 जुलाई को होने वाले निगम के सदन के मद्देनजर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई. जिसमें मेयर जयप्रकाश ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के साथ अलग-अलग बैठक कर सभी पार्षदों के वार्ड की समस्याओं का न सिर्फ संज्ञान लिया बल्कि उन सभी समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन भी दिया. बैठक में मेयर ने सभी पार्षदों से सदन को सुचारू रूप से चलाने की अपील भी की है.

मेयर जयप्रकाश ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर जानी पार्षदों की समस्याएं

4 महीने से लंबित कई मामले

आपको बता दें 22 मार्च को 4 महीने के अंतराल के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम का पहला सदन होने जा रहा है. ऐसे में नए मेयर जयप्रकाश की अध्यक्षता में होने वाले इस सदन की महत्ता अपने आप में काफी ज्यादा बढ़ जाती है. क्योंकि निगम के काफी सारे मामले पिछले 4 महीने से सदन के अंदर लंबित हैं. ऐसे में सदन को सफलतापूर्वक चलाना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है.

सदन चलाने में सहयोग की अपील

सर्वदलीय बैठक में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश के साथ नेता सदन योगेश वर्मा और स्थाई समिति के अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी भी मौजूद रहे. बैठक में नेता सदन और स्थाई समिति के अध्यक्ष ने भी सभी पार्षदों से सदन चलाने में सहयोग करने की अपील की. ताकि पिछले काफी लंबे समय से लंबित मामलों को सदन के अंदर पारित कर निगम द्वारा किये जाने वाले विकास कार्यों को दोबारा शुरू किया जा सके.



देखा जाए तो उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश ने आगामी 22 जुलाई को सदन के मद्देनजर आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. जिसमें मेयर ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों से मुलाकात कर सभी पार्षदों की समस्याओं का न सिर्फ संज्ञान लिया बल्कि उनसे सदन को सुचारू रूप से चलाने की अपील भी की. नेता विपक्ष विकास गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मेयर के साथ बैठक काफी पॉजिटिव रही. आम आदमी पार्टी सदन को चलाने पर विश्वास रखती है, हंगामा करने पर नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details