दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना: नॉर्थ एमसीडी मेयर ने अधिकारियों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर ने बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर निगम अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. जिसमें उन्होंने कोरोना मरीजो के लिए व्यवस्थाओं, सैनिटाइजेशन और श्मशान घाट पर व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली.

North MCD Mayor holds high-level meeting with officials regarding corona crisis
उच्चस्तरीय बैठक

By

Published : Apr 30, 2021, 7:40 AM IST

नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश ने निगम अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति, मरीजो के लिए व्यवस्थाओं, क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन और शमशान घाट पर व्यवस्थाओं के संबंध में उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक के दौरान स्थायी समिति के अध्यक्ष, छैल बिहारी गोस्वामी, आयुक्त संजय गोयल और निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

मेयर ने कोरोना संबंधित व्यवस्थाओं की ली जानकारी



मेयर जयप्रकाश ने बताया कि दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम जल्द ही बालक राम अस्पताल में 100 बेड की सुविधा शुरू करने जा रही है. उन्होंने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने मात्र 15 दिनों के अंदर निगम का तीसरा अस्पताल कोरोना मरीजों के उपचार के लिए तैयार किया है.

सभी सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास

साथ ही मेयर जय प्रकाश से बताया कि अधिकारियों को अस्पताल में कोरोना मरीजों के साथ आए परिजनों के लिए अलग से वेटिंग रूम, हेल्प डेस्क, वाटर कूलर व काढ़े की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में उत्तरी दिल्ली नगर निगम नागरिकों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें:-श्मशान घाट पर लकड़ियों की आपूर्ति के लिए मेयर जयप्रकाश ने CM को लिखा पत्र

जयप्रकाश ने बताया कि निगम अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण के रोकथाम के संबंध में, बायो मेडिकल वेस्ट, क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन व अन्य सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को श्मशान घाटों पर और प्लैटफॉर्म बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि निगम हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़ें:-रामलीला मैदान में बन सकेगा अस्थाई कोविड अस्पताल, NMCD ने दी अनुमति

मेयर ने कहा कि हम सीमित संसाधनों के साथ कार्य कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली सरकार आवश्यकता के अनुसार मदद नहीं कर रही है. वहीं सार्वजनिक, निजी और सामाजिक सभी क्षेत्रों से मदद मिल रही है.

ये भी पढ़ें:-नॉर्थ एमसीडी: मेयर ने सीएम को लिखा पत्र, फंड जारी करने की मांग की

स्थायी समिति के अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम नागरिकों को हर संभव सुविधा प्रदान करने के लिए सभी प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी व अधिकारी दिन रात कार्य कर रहे हैं, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details