नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर अवतार सिंह ने एक वीडियो मैसेज जारी कर जनता कर्फ्यू के दिन लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद किया है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि 31 मार्च तक सभी लोग अपने-अपने घरों में ही रहें.
मेयर अवतार सिंह ने की अपील जब तक बहुत ज्यादा जरूरी काम ना हो तब तक घरों से बाहर ना निकलें. साथ ही मेयर ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति को घबराकर जरूरत का सामान ज्यादा मात्रा में खरीदने की जरूरत नहीं है.
31 मार्च तक घर में रहने की अपील
बाजार के अंदर किराने की दुकानों में सभी सामान पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. यदि कोई भी दुकानदार आपको मनचाही कीमत पर कोई सामान बेचता है तो उसकी शिकायत आप मुझसे कर सकते हैं. उसके ऊपर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. सरकार ने लॉकडाउन पीरियड का फैसला जनता की सेहत को देखते हुए लिया है. इसलिए मैं आपसे अपील करता हूं कि इस पूरे फैसले का सम्मान करते हुए 31 मार्च तक अपने-अपने घरों में ही रहें.