नई दिल्ली:नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान राजधानी दिल्ली में पैदा हुए वर्तमान समय में नाजुक हालातों के लिए सीधे तौर पर दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. मेयर जयप्रकाश ने आगे बातचीत के दौरान यह भी कहा कि दिल्ली सरकार लगातार राजधानी के अंदर कोरोना से मौत के सही आंकड़े को छिपा रही है.
1 अप्रैल से लेकर 17 मई तक दिल्ली नगर निगम के श्मशान घाटों पर लगभग 16,000 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया है. अकेले नॉर्थ एमसीडी के श्मशान घाटों पर 7500 लोगों की दुखद मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार किया गया है. आज तक दिल्ली सरकार ने मृत्यु के आंकड़ों का मिलान निगम के आंकड़ों के साथ नहीं किया है.