नई दिल्ली:नॉर्थ एमसीडी इन दिनों खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रही है. निगम ने अपने सभी ग्रुप के कर्मचारियों को पिछले 5 महीने से वेतन नहीं दिया है. इसी मामले को लेकर ईटीवी भारत ने पूर्व नेता विपक्ष अनिल लाकड़ा से बातचीत की. उन्होने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज निगम की खराब आर्थिक स्थिति के लिए जिम्मेदार अगर कोई है, तो वह सिर्फ बीजेपी है. क्योंकि पिछले 14 साल से निगम में भाजपा का शासन है. हर साल भाजपा एक नए पार्षद को मेयर बना देती है, जो सिर्फ मेयर बनने के बाद अपनी जेब भरने का काम करता है. मेयर को ना तो दिल्ली और ना ही निगम कर्मचारियों की चिंता है.
पूर्व नेता विपक्ष अनिल लाकड़ा का BJP पर निशाना, 'बीजेपी को नहीं दिल्ली की चिंता' - north mcd
पिछले 14 साल से भाजपा शासित नॉर्थ एमसीडी आर्थिक तंगी से जूझ रही है. ऐसे में निगम कर्मचारियों को पिछले 5 महीनों से वेतन नहीं मिला है. इसको लेकर पूर्व नेता विपक्ष अनिल लाकड़ा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि निगम की खराब आर्थिक स्थिति के लिए जिम्मेदार अगर कोई है, तो वह सिर्फ बीजेपी है.
'भाजपा करती है ड्रामेबाजी'
अनिल लाकड़ा ने आगे बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा को दिल्ली की जनता की चिंता नहीं है. अगर चिंता होती तो वह निगम कर्मचारियों का वेतन जारी कर देती. भाजपा राजनीति के तहत लोगों का निगम की आर्थिक स्थिति से ध्यान भटकाने के लिए विरोध मार्च निकालकर दिल्ली सरकार पर इसका ठीकरा फोड़ रही है. यह सब सिर्फ भाजपा की ड्रामेबाजी है और कुछ नहीं. दरअसल भाजपा की नियत ठीक नहीं है. अगर भाजपा की नियत सही होती, तो आज निगम की आर्थिक स्थिति भी सही होती है. वहीं निगम कर्मचारियों को समय पर वेतन भी मिलता.
देखा जाए तो अनिल लाकड़ा ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर निगम कर्मचारियों को वेतन ना मिलने के पीछे भाजपा को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि भाजपा मुद्दों के ऊपर से ध्यान भटकाने को लेकर ड्रामेबाजी कर रही है. अगर भाजपा के नियत सही होती तो आज निगम के आर्थिक हालात खराब नहीं होते.