नई दिल्ली:फंड की किल्लत से परेशान उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया. अगर जल्द ही दिल्ली सरकार ने निगम का बकाया पैसा नहीं दिया तो निगम सीएम आवास के बाहर धरना देगी. उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश बोले कि मुख्यमंत्री समेत दिल्ली के सभी मंत्रियों का घेराव किया जाएगा. निगम अपने हक का पैसा मांग रही है.
'सीएम समेत सरकार के सभी मंत्रियों का करेंगे घेराव'
उत्तरी दिल्ली नगर निगम इन दिनों फंड की भारी किल्लत से परेशान है. जिसकी वजह से निगम के आधे से ज्यादा कर्मचारियों को अभी तक सैलरी तक नहीं मिली है. इसी बीच उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
'पार्षद सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठेंगे'
बातचीत के दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अगर जल्द ही दिल्ली सरकार ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के हक का पैसा जारी नहीं किया, तो निगम के सभी पार्षद ना सिर्फ सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठेंगे. बल्कि दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों का घेराव भी करेंगे.
काफी कर्मचारियों को नहीं मिली है सैलरी
चेयरमैन जयप्रकाश का कहना है कि दिल्ली सरकार ने पिछले काफी लंबे समय से उत्तर दिल्ली नगर निगम के हक का पैसा रोक रखा है. जिसकी वजह से अब निगम की हालत काफी ज्यादा खराब हो चुकी है. दिवाली काफी नजदीक है. ऐसे में अभी तक निगम के काफी सारे कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं मिली है और निगम ने जो बोनस की घोषणा कर दी है. इस आदेश को भी अभी तक कमिश्नर वर्षा जोशी की मंजूरी भी नहीं मिली है.
बातचीत के दौरान जयप्रकाश ने दिल्ली सरकार पर जबरदस्त तरीके से हमला बोलते हुए कहा कि पिछले साढे 4 साल में दिल्ली सरकार ने कोई काम नहीं कराया और अब एक के बाद एक घोषणा करती जा रही है. नई योजना शुरू करने से कुछ नहीं होगा. जमीन पर आकर काम करने से होगा और निगम जमीन पर उतर कर काम कर रही है.