दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोजाना 48 से 60 मीट्रिक टन बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण कर रही नॉर्थ एमसीडी- मेयर - दिल्ली में बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण

नॉर्थ एमसीडी अपने क्षेत्र में कई गुना बायोमेडिकल वेस्ट का हर रोज निस्तारण कर रही है. इसके लिए नॉर्थ एमसीडी ने निजी कंपनी के साथ करार किया है. बायो मेडिकल वेस्ट से संबंधित शिकायत के लिए निगम ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

biomedical waste
बायोमेडिकल वेस्ट

By

Published : May 13, 2021, 4:59 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना के भयावह काल में बायो मेडिकल वेस्ट कई गुना तक बढ़ गया है. इसको लेकर नॉर्थ एमसीडी की तरफ से कई पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वर्तमान सम में नॉर्थ एमसीडी हर रोज लगभग 48 से 60 मीट्रिक टन बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण कर रही है.

दिल्ली में बायोमेडिकल वेस्ट

नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान बताया कि वर्तमान समय में बायो मेडिकल वेस्ट निश्चित तौर पर एक बड़ी समस्या है. निगम ने इसका समाधान निकाल लिया है. दरअसल लॉकडाउन एक में ही निगम ने बायोटेक कंपनी के साथ बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण को लेकर करार कर लिया था. उसके बाद से इस कंपनी के एनर्जी प्लांट में नॉर्थ एमसीडी क्षेत्र से उत्पन्न होने वाले बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण किया जा रहा है.

मेयर ने बताया कि वर्तमान में हर रोज घरों से 4,000 किलो बायो मेडिकल वेस्ट या फिर संक्रमित कूड़ा निकल रहा है. वहीं, अस्पताल और दूसरे सेल्फ आइसोलेशन सेंटर से निकलने वाला बायो मेडिकल वेस्ट अलग से शामिल है. इस पूरे संक्रमित कूड़े को नॉर्थ एमसीडी के कर्मचारी बड़ी ही सावधानी से पीपीई किट पहनकर एक अलग गाड़ी में पहले एकत्रित करते हैं. इसके बाद फिर इसे सुरक्षित तौर पर एक निर्धारित की गई जगह पर एकत्रित किया जाता है. इसके बाद वहां से इसे बायोटेक कंपनी के वाहन में एनर्जी प्लांट तक भेजा जाता है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में कोरोना की रफ्तार हो रही धीमी! 24 घंटे में आए 10,489 नये केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details