नई दिल्लीः कोरोना के भयावह काल में बायो मेडिकल वेस्ट कई गुना तक बढ़ गया है. इसको लेकर नॉर्थ एमसीडी की तरफ से कई पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वर्तमान सम में नॉर्थ एमसीडी हर रोज लगभग 48 से 60 मीट्रिक टन बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण कर रही है.
नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान बताया कि वर्तमान समय में बायो मेडिकल वेस्ट निश्चित तौर पर एक बड़ी समस्या है. निगम ने इसका समाधान निकाल लिया है. दरअसल लॉकडाउन एक में ही निगम ने बायोटेक कंपनी के साथ बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण को लेकर करार कर लिया था. उसके बाद से इस कंपनी के एनर्जी प्लांट में नॉर्थ एमसीडी क्षेत्र से उत्पन्न होने वाले बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण किया जा रहा है.