नई दिल्ली:नॉर्थ एमसीडी ने अपने कार्यकाल के ड्रीम प्रोजेक्ट पीएम वाणी फ्री वाईफाई योजना का उद्घाटन कर दिया है. इस योजना के तहत नॉर्थ एमसीडी अपने पूरे क्षेत्र में आने वाले सभी 104 वार्ड में 20 वाई फाई रूटर लगाएगी. जिससे नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में दिल्ली वासियों को फ्री वाईफाई की सुविधा मिल सके और डिजिटल इंडिया के सपने को साकार किया जा सके. इसी कड़ी में वाई फाई रूटर की सहायता से पहले 1 घंटे लोगों को फ्री इंटरनेट की सुविधा निगम के द्वारा मुहैया कराई जाएगी. उसके बाद लोगों को न्यूनतम चार्ज देने होंगे.
नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने बताया कि यह प्रोजेक्ट दिल्ली सरकार की तरह का कागज पर नहीं होगा, यह जमीन पर उतरेगा और लोगों को फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा अनाधिकृत कॉलोनी और कच्ची कॉलोनियों में भी लोगों को दी जाएगी. इसके मद्देनजर निगम अधिकारियों ने ब्लूप्रिंट तैयार करना भी शुरू कर दिया है.