नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली मेंभूकंप से निपटने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है. इन तैयारियों के मद्देनजर नॉर्थ एमसीडी ने 115 स्कूलों, संस्थानों, हाउसिंग सोसायटी को नोटिस जारी कर दिया हैं. इस नोटिस के अंतर्गत कहा गया है कि भवन की भूकंपीय स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए भवनों की स्ट्रक्चर ऑडिट रिपोर्ट के साथ मौजूदा बिल्डिंग प्लान जमा कराना होगा.
30 दिनों के अंदर ऑडिट रिपोर्ट सबमिशन
निगम द्वारा यह नोटिस माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों और थोड़े समय में दिल्ली में कई भूकंप के आने की घटना को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है. 30 दिनों के अंदर निगम के संबंधित क्षेत्र के कार्यकारी अभियंता को संरक्षक ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी. रिपोर्ट में कमी पाए जाने के बाद आवश्यकता पड़ने पर बिल्डिंग को 6 महीने के अंदर अपना पूरा ऑडिट करवाकर रिपोर्ट सबमिट करवानी होगी. कोर्ट के आदेशों के बाद दिल्ली में कुल 115 हाई राइज बिल्डिंग को यह नोटिस दिया गए हैं. जिसमें 25 सरकारी इमारतें भी शामिल है.