दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नार्थ एमसीडी के पूर्व मेयर हुए कोरोना पॉजिटिव, वीडियो पोस्ट कर दी जानकारी - पूर्व मेयर हुए कोरोना पॉजिटिव

नॉर्थ एमसीडी के पूर्व मेयर अवतार सिंह और उनकी पत्नी कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं. दोनों का इलाज संत परमानंद अस्पताल में चल रहा है.

north mcd former mayor avatar singh became coronapositive
पूर्व मेयर अवतार सिंह

By

Published : Jul 3, 2020, 1:11 AM IST

नई दिल्लीःउत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर अवतार सिंह और उनकी पत्नी को कोरोना हो गया है. जिसकी जानकारी खुद पूर्व मेयर ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी. एक पोस्ट शेयर करते हुए अवतार सिंह ने कहा मैंने अपने कार्यकाल के दौरान गरीब व बेसहारा लोगों की मदद की है.

नार्थ एमसीडी के पूर्व मेयर हुए कोरोना पॉजिटिव

पूर्व मेयर ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए मदद का कार्य आगे भी करता रहूंगा. पोस्ट में अवतार सिंह ने लिखा कि कोरोना काल में लोगों की मदद के दौरान कभी भी उन्हें डर नहीं लगा. इस दौरान पूर्व मेयर ने कामना की है कि किसी को भी कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी ना हों.

बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूर्व मेयर अवतार सिंह और उनकी पत्नी संत परमानंद अस्पताल में भर्ती हैं, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. अवतार सिंह ने अपने वीडियो पोस्ट में कहा है कि वह जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details