दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नॉर्थ एमसीडी ने काटा पीडब्ल्यूडी का चालान, 50000 रुपये का किया जुर्माना - नॉर्थ एमसीडी मेयर जयप्रकाश चालान

नॉर्थ एमसीडी मेयर जयप्रकाश ने सांसद विजय गोयल के साथ लाल किले से फतेहपुरी मस्जिद तक किया पेडेस्ट्रियन रोड का किया निरीक्षण. वहीं वायु प्रदूषण के मानकों का पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा पालन नहीं किए जाने पर 50000 रुपये का जुर्माना लगाया गया.

north mcd fined 50 thousand on pwd mayor jayaprakash and mp vijay goyal inspect pedestrian road
नॉर्थ एमसीडी चालान

By

Published : Nov 6, 2020, 6:46 PM IST

नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के मेयर जयप्रकाश ने आज पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के साथ चांदनी चौक क्षेत्र में लालकिले से फतेहपुरी मस्जिद तक 1.5 किलोमीटर पेडेस्ट्रियन रोड का निरीक्षण किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद रवि कप्तान व निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

नॉर्थ एमसीडी ने काटा पीडब्ल्यूडी का चालान

निरीक्षण के दौरान मेयर जयप्रकाश ने पाया कि दिल्ली सरकार द्वारा वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु कोई उपाय नहीं किए गए हैं. जगह-जगह मलबा पड़ा हुआ है और निर्माण कार्य चल रहा है. जिसे देखते हुए मेयर नें निगम अधिकारियों को वायु प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन करने के लिए लोक निर्माण विभाग को 50,000 रुपये का चालान करने के निर्देश दिए.

केजरीवाल सरकार को घेरा

मेयर जयप्रकाश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक तरफ दिल्ली में लगातार वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है और दूसरी तरफ दिल्ली सरकार इस संबंध में कार्रवाई करने के बजाय विज्ञापनों में व्यस्त है. निरीक्षण के दौरान जगह-जगह सीवर लाइन भी जाम पाई गई. जिसके कारण नागरिकों को काफी समस्या हो रही है. जिसको दखते हुए मेयर नें निगम अधिकारियों को इस समस्या के संबंध में संबंधित विभाग को अवगत कराने के निर्देश दिए.

लापरवाही के लगाए आरोप

वायु प्रदूषण को लेकर निगम और दिल्ली सरकार के बीच में राजनीति तेज गई है. पहले दिल्ली सरकार के द्वारा वायु प्रदूषण को लेकर निगम का चालान किया गया था और आज निगम के द्वारा वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग के ऊपर 50,000 रुपये का चालान किया गया है. मेयर जयप्रकाश ने दिल्ली सरकार के ऊपर वायु प्रदूषण को लेकर तमाम लापरवाही बरतने के आरोप भी लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details