दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक्शन में नॉर्थ एमसीडी, रोहिणी जोन में खाली कराई अपनी जमीन - एक्शन में नॉर्थ एमसीडी

नॉर्थ एमसीडी तरफ जहां आवारा पशुओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. वहीं दूसरी तरफ निगम ने गैरकानूनी ढंग से लोगों के जरिए किए गए कब्जे की अपनी जमीनों को खाली कराना शुरू कर दिया है.

north mcd evacuated its lands illegally occupied by people in rohini
नॉर्थ एमसीडी

By

Published : Apr 12, 2021, 1:35 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के चुनाव आने में 1 साल से भी कम का समय बचा है. ऐसे में निगम की काम करने की रफ्तार हर बढ़ते दिन के साथ तेज होती जा रही है. जहां लगातार आवारा पशुओं के खिलाफ एक तरफ निगम तेज गति के साथ एक्शन ले रही है और चालान काटे जा रहे है.

रोहिणी जोन में खाली कराई अपनी जमीन

वहीं दूसरी तरफ निगम तेज गति के साथ अपने अंतर्गत आने वाली उन जमीनों को खाली करा रही है जिनके ऊपर गैरकानूनी ढंग से लोगों ने कब्जा कर लिया है. इसी कड़ी में बीते 1 महीने के अंदर रोहिणी जोन में निगम ने दो जगह अपनी जमीन को खाली कराया है. हाल ही में निगम ने सुल्तानपुरी के क्षेत्र के अंदर स्थित अपनी 482 स्क्वायर मीटर की जमीन को दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में खाली करा लिया है.

ये भी पढ़ें:-निगम बोध श्मशान घाट पर 20 प्लेटफार्म कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित

बता दें इस जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था. मेयर जयप्रकाश ने भी ईटीवी से बातचीत के दौरान लोगों से अपील की है कि जिन्होंने भी निगम की जमीन पर कब्जा कर रखा है. वह जमीन को खाली कर दें.ताकि निगम अपनी जमीन का उपयोग जनता को सुविधा देने के लिए कर पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details