नई दिल्ली:पिछले 2 दिन से वेतन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे निगम कर्मचारियों के साथ कल देर शाम मेयर जयप्रकाश ने एक महत्वपूर्ण बैठक ली, जो लगभग 3 घंटे चली. बैठक के अंदर मेयर जयप्रकाश ने सभी निगम कर्मचारियों को निगम की आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए आश्वासन दिया कि 30 नवंबर तक सभी कर्मचारियों का सितंबर महीने तक का वेतन जारी हो जाएगा और अभी निगम अपने कर्मचारियों का 1 महीने का वेतन जारी कर रही है.
ऐसे में अब सभी निगम कर्मचारी अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस ले. मेयर जयप्रकाश के समझाने के बाद आखिरकार सभी कर्मचारियों ने कल 1 महीने का वेतन जारी होने के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले ली. साथ ही कल रिटायर कर्मचारियों को 1 महीने की पेंशन भी जारी कर दी गई है.
यह भी पढ़े- वेतन मांग को लेकर निगम कर्मचारी हड़ताल पर, कांग्रेस ने उठाई निगम भंग करने की मांग
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मेयर जयप्रकाश ने स्पष्ट तौर पर कहा कि दिल्ली सरकार निगम के हक का 13 हजार करोड़ रूपए रोक कर बैठी है और इसे जारी करवाने के लिए अगर मुझे दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास के बाहर दोबारा धरने पर बैठना पड़े तो मैं इससे पीछे नहीं हटूंगा. मैं निगम के हक का पैसा जारी करवा कर रहूंगा.