दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नॉर्थ MCD कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, मेयर ने एक महीने के वेतन का दिया आश्वासन - नॉर्थ एमसीडी हड़ताल

मेयर जयप्रकाश ने कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म करवाई है. वेतन की मांग को लेकर नॉर्थ एमसीडी के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे थे. देर शाम 3 घंटे लंबी बैठक के बाद कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हुई. कर्मचारियों को 1 महीने का वेतन तुरंत प्रभाव से जारी किया गया.

North MCD Employees Strike
नॉर्थ MCD कर्मचारी हड़ताल

By

Published : Nov 11, 2020, 5:44 PM IST

नई दिल्ली:पिछले 2 दिन से वेतन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे निगम कर्मचारियों के साथ कल देर शाम मेयर जयप्रकाश ने एक महत्वपूर्ण बैठक ली, जो लगभग 3 घंटे चली. बैठक के अंदर मेयर जयप्रकाश ने सभी निगम कर्मचारियों को निगम की आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए आश्वासन दिया कि 30 नवंबर तक सभी कर्मचारियों का सितंबर महीने तक का वेतन जारी हो जाएगा और अभी निगम अपने कर्मचारियों का 1 महीने का वेतन जारी कर रही है.

नॉर्थ एमसीडी मेयर जयप्रकाश

ऐसे में अब सभी निगम कर्मचारी अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस ले. मेयर जयप्रकाश के समझाने के बाद आखिरकार सभी कर्मचारियों ने कल 1 महीने का वेतन जारी होने के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले ली. साथ ही कल रिटायर कर्मचारियों को 1 महीने की पेंशन भी जारी कर दी गई है.

यह भी पढ़े- वेतन मांग को लेकर निगम कर्मचारी हड़ताल पर, कांग्रेस ने उठाई निगम भंग करने की मांग

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मेयर जयप्रकाश ने स्पष्ट तौर पर कहा कि दिल्ली सरकार निगम के हक का 13 हजार करोड़ रूपए रोक कर बैठी है और इसे जारी करवाने के लिए अगर मुझे दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास के बाहर दोबारा धरने पर बैठना पड़े तो मैं इससे पीछे नहीं हटूंगा. मैं निगम के हक का पैसा जारी करवा कर रहूंगा.

30 नवंबर तक आएगा सितंबर का वेतन

नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने कल एक बार फिर बातचीत के जरिए हड़ताल पर बैठे निगम कर्मचारियों की ना सिर्फ हड़ताल खत्म करवाई, बल्कि कर्मचारियों को यह आश्वासन भी दिया कि 30 नवंबर तक सभी कर्मचारियों का सितंबर माह का वेतन भी जारी कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े- निगम कर्मचारियों पर हड़ताल पर बोले विकास गोयल, सैलरी दे या फिर सत्ता छोड़े BJP

आखिरकार निगम कर्मचारियों ने 1 महीने का वेतन मिलने के बाद अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त कर दिया. बहरहाल अब यह देखने वाली बात होगी कि दिवाली के त्यौहार के बाद मेयर अपने वादे को पूरा कर पाते हैं या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details