नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस का अस्तित्व खतरे में पड़ता नजर आ रहा है. आले मोहम्मद इकबाल और सुल्तानाबाद के बाद और भी पार्षद कांग्रेस छोड़ सकते हैं. चर्चा जोरों पर है कि सीमा ताहिरा और मुकेश गोयल कांग्रेस का दामन छोड़ AAP के साथ हाथ मिलाने वाले हैं.
दो पार्षद पहले ही कर गए हैं बाय-बाय
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में चुनावी सरगर्मी काफी तेज है. नेताओं के दल-बदल का दौर चल रहा है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस के दो पार्षद पहले ही पार्टी से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर चुके हैं. साथ ही साथ अब जो खबरें सामने आ रही है उसके मुताबिक उत्तरी दिल्ली नगर निगम से कांग्रेस के नेता मुकेश गोयल भी हाथ को बाय-बाय कह सकते हैं.
सिटी एसपी जोन की चेयरपर्सन हैं ताहिरा
साथ ही साथ सिटी एसपी जोन की चेयरपर्सन सीमा ताहिरा जो पुरानी दिल्ली के क्षेत्र की बड़ी नेता हैं वह भी कांग्रेस का साथ छोड़ सकती हैं. उधर, मुकेश गोयल अगर कांग्रेस को अलविदा कहते हैं तो यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि वह 20 साल से ज्यादा समय से उत्तरी दिल्ली नगर निगम में पार्षद हैं।