नई दिल्ली:वर्तमान समय में दिल्ली नगर निगम आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रही है. यहां तक कि निगम के पास अपने कर्मचारियों को वेतन देने तक के लिए पर्याप्त मात्रा में राजस्व नहीं है. वहीं वेतन न मिलने के चलते निगम कर्मचारी भी लगातार 19 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. इन्ही हालातों के ऊपर बातचीत करते हुए नॉर्थ एमसीडी में कांग्रेस के नेता मुकेश गोयल ने ईटीवी भारत से कहा कि नॉर्थ एमसीडी को संवैधानिक तौर पर दिल्ली सरकार से जो फंड मिलना चाहिए उसे दिल्ली सरकार तुरंत जारी करे.
निगम के हक का फंड जारी करे दिल्ली सरकार, AAP-BJP बंद करे राजनीति- मुकेश गोयल - मुकेश गोयल
नॉर्थ एमसीडी में कांग्रेस के नेता मुकेश गोयल ने ईटीवी भारत से कहा कि नॉर्थ एमसीडी को संवैधानिक तौर पर दिल्ली सरकार से जो फंड मिलना चाहिए, उसे दिल्ली सरकार तुरंत जारी करे.
गोयल ने कहा कि निगम को जो फंड बीटीए के तहत मिलना था. उसके ऊपर दिल्ली सरकार ने जबरन कटौती की है. जो गलत है, वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस 938 करोड़ रुपये की फंड की घोषणा की गई थी. वह भी अभी तक नहीं मिला है. जो यह दर्शाता है कि राजधानी दिल्ली में चाहे वह निगम की सरकार हो या दिल्ली के सरकार दोनों राजनीति कर रही है. दोनों सरकारों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कर्मचारियों के हित में काम करने की जरूरत है. इससे राजधानी दिल्ली की जो व्यवस्था है उसे सुधारा जा सके.
कांग्रेस के नेता मुकेश गोयल ने कहा कि भाजपा की सरकार और आप की दिल्ली सरकार जानबूझकर राजनीति कर रही है. कांग्रेस पार्टी का स्टैंड यह है कि नगर निगम को उसके हक का जो फंड मिलना है उसे जल्द से जल्द दिल्ली सरकार जारी करे और जबरन निगम के हक के फंड के पैसे में जो कटौती की जा रही है वह न की जाए.