दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नॉर्थ MCD सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, मेयर ने बढ़ाया हौसला - नॉर्थ एमसीडी सफाई कर्मचारी हड़ताल खत्म

नॉर्थ एमसीडी में चल रही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल पूरी तरीके से खत्म हो गई है. मेयर जयप्रकाश ने आज खुद सुबह रोशनारा रोड पर जाकर सफाई कर्मचारियों का ना सिर्फ सम्मानित किया, बल्कि उत्साह भी बढ़ाया.

north mcd cleaners strike ended
नॉर्थ MCD सफाई कर्मचारियों की हड़ताल हुई खत्म

By

Published : Jan 31, 2021, 3:30 PM IST

नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल आखिरकार खत्म हो गई है. आपको बता दे नॉर्थ एमसीडी के सफाई कर्मचारी बकाया वेतन ना मिलने को लेकर पिछले 25 दिनों से लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. इसी बीच दिसंबर माह तक का वेतन मिलने और मेयर जयप्रकाश द्वारा सफाई कर्मचारियों की सभी समस्याओं के समाधान के आश्वासन के बाद सफाई कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है.

नॉर्थ MCD सफाई कर्मचारियों की हड़ताल हुई खत्म

आज सुबह खुद मेयर जयप्रकाश ने रोशनारा रोड पर ना सिर्फ सफाई कर्मचारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया, बल्कि सफाई कर्मचारियों का उत्साह भी बढ़ाया. मेयर जयप्रकाश ने इसके बाद सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर रोशनारा रोड पर फैले कूड़े के अंबार को भी उठाया.

यह भी पढ़ेंः-टैगोर गार्डन: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मनाया गया राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस

सफाई कर्मचारियों भी मेयर जयप्रकाश का धन्यवाद किया. मीडिया से बातचीत के दौरान नॉर्थ एमसीडी मेयर जयप्रकाश ने कहा कि वर्तमान समय में राजधानी दिल्ली के अंदर कूड़ा फैला हुआ है. जिसको देखते हुए अगले एक सप्ताह विशेष स्वछता अभियान निगम चलाएगी. मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान बताया कि दिल्ली की व्यवस्था को देखते हुए अगले 1 सप्ताह तक विशेष तौर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

ABOUT THE AUTHOR

...view details