नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल आखिरकार खत्म हो गई है. आपको बता दे नॉर्थ एमसीडी के सफाई कर्मचारी बकाया वेतन ना मिलने को लेकर पिछले 25 दिनों से लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. इसी बीच दिसंबर माह तक का वेतन मिलने और मेयर जयप्रकाश द्वारा सफाई कर्मचारियों की सभी समस्याओं के समाधान के आश्वासन के बाद सफाई कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है.
आज सुबह खुद मेयर जयप्रकाश ने रोशनारा रोड पर ना सिर्फ सफाई कर्मचारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया, बल्कि सफाई कर्मचारियों का उत्साह भी बढ़ाया. मेयर जयप्रकाश ने इसके बाद सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर रोशनारा रोड पर फैले कूड़े के अंबार को भी उठाया.