नई दिल्ली:12 फरवरी को नॉर्थ एमसीडी का बजट सभी संशोधनों के बाद सबके सामने नेता सदन के द्वारा सदन में रखा जाएगा. आज बजट सत्र के अंतिम चरण में तीसरे दिन बजट पर चर्चा के दौरान नॉर्थ एमसीडी के सभी पार्षदों ने एक-एक करके बजट के ऊपर न सिर्फ अपना वक्तव्य दिया, बल्कि जरूरी सुझाव भी दिए. हालांकि इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षदों के बीच में आरोप-प्रत्यारोप की तीखी राजनीति भी देखने को मिली.
अंतिम चरण में पार्षदों ने दिए सुझाव पार्षदों ने रखे सुझाव
मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि आज बजट के ऊपर चर्चा काफी सकारात्मक रही. पार्षदों ने अपनी तरफ से कई सुझाव दिए हैं और कल भी उम्मीद है कि इसी तरह सकारात्मक तौर पर चर्चा होगी. इसके बाद 12 फरवरी को नॉर्थ एमसीडी के नेता सदन बजट सबके सामने प्रस्तुत करेंगे. यह बजट आने वाले एक साल में निगम की रूपरेखा तय करेगा.
ये भी पढ़ें:-निगम उपचुनाव: बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशीयों ने दाखिल किए नामांकन
देखा जाए तो नॉर्थ एमसीडी के बजट सत्र के अंतिम चरण में आज तीसरे दिन बजट पर चर्चा शुरू हो गई, जिसमें सभी पार्षदों ने एक-एक करके अपनी राय बजट के ऊपर रखी और सुझाव दिए.