नई दिल्ली: कोविड-19 के बाद से ही कई लोग समाज सेवा के काम में लोगों की सहायता कर रहे हैं. शास्त्री नगर इलाके में लोगों की सहायता करने का ऐसा ही काम सरोज जिंदल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भी किया जा रहा है. ट्रस्ट का आज स्थापना दिवस मनाया गया. सात साल पहले इस ट्रस्ट की स्थापना की गई थी. स्थापना दिवस के मौके पर जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किए गए. कार्यक्रम में संस्था के सभी पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
शास्त्री नगर में ठंड से बचने के लिए किये गये कंबल वितरित - सरोज जिंदल चैरिटेबल ट्रस्ट
उत्तरी दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में सरोज जिंदल चैरिटेबल ट्रस्ट के स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किये गए.
ट्रस्ट के संस्थापकों ने 5000 लोगों को कंबल वितरण करने का एक लक्ष्य रखा है. इसके तहत एक हजार लोगों को रविवार को कंबल वितरित किया गया और बाकी लोगों को अगले दो दिनों तक कंबल वितरित किया जाएगा. ट्रस्ट के संस्थापक मनोज जिंदल का कहना है कि समाज में सक्षम लोगों को आगे आकर जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी चाहिए, जिससे वह लोग भी सुविधाओं का लाभ उठा सके हैं, जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. इससे लोगों की सहायता भी होगी और जो व्यक्ति समाज सेवा का काम कर रहा है, उसे भी संतुष्टि मिलेगी.
ये भी पढ़ेंःसाइबर अपराधियों ने नोएडा डीएम को बनाया निशाना, फोन हैक कर इसे मिलाया फाेन