नई दिल्ली:एक तरफ जहां दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी बकाया वेतन और एरियर की मांग को लेकर 15 दिन से लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. वहीं दूसरी तरफ आज नॉर्थ एमसीडी में बेहद महत्वपूर्ण 1 दिन का सदन बुलाया गया था, जिसमें जरूरी कार्रवाई होनी थी.
सदन के अंदर निगम कर्मचारियों के वेतन को लेकर बहस होने आसार भी थे. लेकिन इसी बीच नॉर्थ एमसीडी के सदन को रद्द कर दिया गया है. अब यह सदन 27 जनवरी को होगा.
तीन बैठकों के मिनट अभी तक काउंट नहीं हुए
दरअसल सदन रद्द करने के पीछे वजह बताई जा रही है कि स्टैंडिंग कमिटी की बजट के मद्देनजर हुई पिछली तीन बैठकों के मिनट्स अभी तक काउंट नहीं हुए हैं
ये भी पढ़ें:-पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा दक्षिणी जोन कार्यालय पर CBI की छापेमारी
मिनट्स काउंट नहीं होने की वजह से सदन की कार्रवाई भली-भांति तरीके से नहीं चल सकती. जिसको देखते हुए नॉर्थ एमसीडी के सदन को अब 27 जनवरी को बुलाया गया है.मिनट्स काउंट ना होने को लेकर विपक्ष की तरफ से भी विरोध जताया गया है.