दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना के साथ डेंगू-मलेरिया जैसी चुनौतियों का भी सामना कर रहा निगम - आदेश गुप्ता

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर आदेश गुप्ता ने बताया कि पूरा देश इस समय कोरोना से जंग लड़ रहा है और ऐसे समय में निगम भी पूरी तरीके से तैयार है. कोरोना के साथ डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों से दोहरी जंग लड़ने के लिए.

North Delhi Municipal Corporation also facing dengue-malaria challenges with Corona
उत्तरी दिल्ली नगर निगम

By

Published : May 1, 2020, 12:18 PM IST

नई दिल्लीःउत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर और पटेल नगर से पार्षद आदेश गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने पटेल नगर के क्षेत्र में डेंगू मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को देखते हुए जागरूकता अभियान की शुरुआत करवा दी है.

कोरोना के साथ डेंगू-मलेरिया जैसी चुनौतियों का भी सामना कर रहा निगम

आदेश गुप्ता कहना कि वर्तमान स्थिति में निगम को दोहरी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ जहां कोरोना का संकट है, वहीं दूसरी तरफ डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों के दस्तक देने का समय भी आ गया है.

ऐसे में उत्तरी दिल्ली नगर निगम इन दोनों ही चुनौतियों के लिए पूरी तरीके से तैयार है. उन्होंने कहा है कि डीबीसी कर्मचारी घर-घर जाकर ना सिर्फ लार्वा की चेकिंग कर रहे हैं, बल्कि दवाई का छिड़काव भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details