नई दिल्लीःउत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर और पटेल नगर से पार्षद आदेश गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने पटेल नगर के क्षेत्र में डेंगू मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को देखते हुए जागरूकता अभियान की शुरुआत करवा दी है.
कोरोना के साथ डेंगू-मलेरिया जैसी चुनौतियों का भी सामना कर रहा निगम - आदेश गुप्ता
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर आदेश गुप्ता ने बताया कि पूरा देश इस समय कोरोना से जंग लड़ रहा है और ऐसे समय में निगम भी पूरी तरीके से तैयार है. कोरोना के साथ डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों से दोहरी जंग लड़ने के लिए.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम
आदेश गुप्ता कहना कि वर्तमान स्थिति में निगम को दोहरी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ जहां कोरोना का संकट है, वहीं दूसरी तरफ डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों के दस्तक देने का समय भी आ गया है.
ऐसे में उत्तरी दिल्ली नगर निगम इन दोनों ही चुनौतियों के लिए पूरी तरीके से तैयार है. उन्होंने कहा है कि डीबीसी कर्मचारी घर-घर जाकर ना सिर्फ लार्वा की चेकिंग कर रहे हैं, बल्कि दवाई का छिड़काव भी किया जा रहा है.