दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मॉडल टाउन थाना पुलिस ने पांच लुटेरों को किया गिरफ्तार - मॉडल टाउन लूट

मॉडल टाउन थाना पुलिस ने बदमाशों के एक गैंग का भंडाफोड़ करते हुए शालीमार बाग इलाके में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पांचों ने ऑटो चालक के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उनके पास से पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल फोन, अपराध में इस्तेमाल एक स्कूटी, दो बटन वाले चाकू और कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं.

लूट के आरोपी
लूट के आरोपी

By

Published : Jan 4, 2022, 11:00 PM IST

नई दिल्ली: मॉडल टाउन थाना पुलिस ने बदमाशों के एक गैंग का भंडाफोड़ करते हुए शालीमार बाग इलाके में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पांचों ने ऑटो चालक के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उनके पास से पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल फोन, अपराध में इस्तेमाल एक स्कूटी, दो बटन वाले चाकू और कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं. पांचों आरोपी दिल्ली में घरों का कामकाज कर कमाई करने के लिए आए थे. फिलहाल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ जारी है.



पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार, दो जनवरी को एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर, जो जीटी करनाल रोड पर यात्रियों का इंतजार कर रहा था, दोपहर करीब एक बजे कुछ व्यक्ति आये और उसे शालीमार बाग में जाने के लिए बैठ गए. ऑटो रिक्शा जब गुरुद्वारा सोम बाजार के पास पहुंचा, तब उन लोगों ने चाकू निकालकर ऑटो ड्राइवर से उसका पर्स, मोबाइल फोन और पैसे लूटकर फरार हो गये.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसके आधार पर पुलिस को पता चला कि चोरी की स्कूटी पर गिरोह के कुछ सदस्य आजादपुर की ओर जाएंगे. सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा हर दोपहिया वाहनों की जांच के लिए नानक प्याऊ के पास जीटी करनाल रोड पर एक टीम तैनात की गई. शाम करीब चार बजे तीन लोग एक स्कूटी पर आ रहे थे और पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगे, तभी पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए उनका पीछा किया और उन्हें धर दबोचा. आरोपियों की पहचान निलेश, जितेंद्र उर्फ जीतू और करमजीत के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस ने दो बटन वाले चाकू बरामद किये. पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया की शालीमार बाग इलाके में उन्होंने ही लूट की वारदात को अंजाम दिया था. साथ ही दो अन्य सहयोगियों का भी खुलासा किया. सूचना के आधार पर मॉडल टाउन पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उनके दो सहयोगियों को भी धर दबोचा, जिनकी पहचान विकी कुमार और धर्मेंद्र के रूप में हुई है.



सभी आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्नैचिंग, ऑटो थेफ्ट और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया है. जांच लगातार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details