दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NDMC: कांग्रेस नेता जहां कहे वहीं रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए तैयार- मेयर - आम आदमी पार्टी

उत्तरी दिल्ली के मेयर ने बोला कि कांग्रेस नेता जहां कहे वहीं रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए तैयार है. साथ ही जनता को बताएगी कि निगम ने कितना काम किया है. जिससे कांग्रेस नेता मुकेश गोयल को जवाब दिया जाएगा.

etv bharat
मेयर अवतार सिंह

By

Published : Jan 1, 2020, 11:10 PM IST

नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली के मेयर ने कांग्रेस नेता मुकेश गोयल को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि निगम हमेशा काम-काज के ब्योरा के साथ तैयार रहती है. निगम का काम जमीनी स्तर पर दिखता है.

मेयर ने बोला रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए तैयार.

वहीं निगम को काम का प्रचार करने की जरूरत नहीं है. जब कांग्रेस के नेता बोलेंगे तब निगम कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश कर देगी.आगामी विधानसभा चुनाव में जनता को बताएगी कि निगम ने कितना काम किया.


मेयर बोले निगम तैयार है रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए

हाल ही में उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस के नेता मुकेश गोयल ने निगम को चैलेंज किया था कि निगम अपने द्वारा किए गए कामों का रिपोर्ट कार्ड पेश करें.उन्होंने साफ तौर पर मनोज तिवारी का नाम लेकर कहा था कि अगर दिल्ली नगर निगम ने कुछ भी जनता के लिए काम किया है तो विधानसभा चुनाव से पहले अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखे.

जिस तरह से आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने पांच साल के रिपोर्ट कार्ड पेश किया है.इस बारे में जब ईटीवी भारत की टीम ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर अवतार सिंह से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम जमीनी स्तर पर काम करती है.और जनता के लिए काम करती है. निगम अपने काम का प्रचार नहीं करते है.जनता को मालूम है कि निगम क्या काम कर रही है. और इसका नतीजा भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को आने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा.

जहां तक रिपोर्ट कार्ड पेश करने की बात है तो कांग्रेसी नेता जब बोले जहां बोले बीजेपी शासित निगम अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए तैयार है.क्योंकि हमने जमीनी स्तर पर काम कर रखा है.इसलिए हमें अपने काम का प्रचार करने की आवश्यकता नहीं है.

काम करने में विश्वास रखती है बीजेपी प्रचार करने पर नहीं


मेयर अवतार सिंह ने कहा बीजेपी शासित निगम काम करने पर विश्वास रखती है.उसका प्रचार करने में नहीं.हम लोग जनता के लिए लगातार काम कर रहे हैं और ऐसे ही आगे भी काम करते रहेंगे.निगम का काम जमीनी स्तर पर भी दिखाई देगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details