दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Supervisor Murder Case: अवैध संबंध में हुई नोएडा विकास प्राधिकरण के सुपरवाइजर की हत्या, पति-पत्नी के साथ बीटेक का स्टूडेंट गिरफ्तार - तीनों आरोपियों के खिलाफ दर्ज धारा 302 के तहत

supervisor murdered due to illegal relationship: नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर- 40 में रहने वाले सुपरवाइजर की हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया है. हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई थी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सब्जी काटने वाले चाकू, मोबाइल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

supervisor murdered due to illegal relationship
अवैध संबंध के चलते सुपरवाइजर की हत्या

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 31, 2023, 6:28 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 7:19 PM IST

अवैध संबंध के चलते सुपरवाइजर की हत्या

नई दिल्ली /नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुपरवाइजर की हत्या का खुलासा करते हुए पति-पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू, मोबाइल भी बरामद किया है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस टीम की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने नोएडा प्राधिकरण में सुपरवाइजर का काम करने वाले 55 वर्षीय शशि शर्मा की सोमवार को हत्या कर दी थी.

पुलिस की जांच में हत्या के पीछे अवैध संबंधों की बात सामने आई है. जिस महिला से उसका अवैध संबंध चल रहा था, वह भी हत्या में शामिल है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया.

नोएडा डीसीपी हरिश चंदर ने बताया कि नोएडा विकास प्राधिकरण के स्टाफ क्वार्टर में रहने वाले शशि शर्मा (55 वर्ष) सोमवार सुबह अपने घर में मृत पाए गए. जांच के दौरान पता चला कि घटना वाली रात उनसे मिलने के लिए एक महिला और दो पुरुष आए थे. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस की मदद से जांच की. तब मामले का खुलासा हो गया. घटना में शामिल पति-पत्नी और उसके पड़ोसी बीटेक फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट को गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी खोड़ा कॉलोनी में रहते हैं. शशि शर्मा के महिला से काफी दिनों से अवैध संबंध थे. इसकी भनक जब उसके पति को लगी तो वह रविवार रात को पत्नी और पड़ोस में रहने वाला युवक को लेकर सेक्टर 40 आया. दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. इसी बीच तीनों ने मिलकर शर्मा पर वहां रखे सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर हत्या कर दी.

2021 में काम के दौरान हुई थी दोस्तीःडीसीपी ने बताया कि आरोपी पति-पत्नी की शादी 2006 में हुई थी. दोनों के चार बच्चे हैं. विवाह के बाद से ही दोनों अपने परिवार के साथ सेक्टर 62 में रहते हैं और वहीं पर एक चाय की दुकान चलाते हैं. दुकान महिला चलाती है. चाय की दुकान के साथ पति कंस्ट्रक्शन के काम में मजदूरी का काम करता है. शशि शर्मा भी कंस्ट्रक्शन का काम करता था और उसकी मुलाकात 2021 में काम के दौरान हुई थी.

नोएडा सेक्टर 62 में सभी रह रहे थे साथःशशि ने अपना एक कमरा सेक्टर 62 में बना लिया और उसके बाद से वहीं रहने लगा. तभी से दोनों एक-दूसरे के करीब आए. वहीं, उनके साथ हत्या में शामिल आरोपी युवक 2022 में गोरखपुर से नोएडा आया था. वह महर्षि यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग (बीटेक का प्रथम वर्ष ) का छात्र है. इन लोगों ने मिलकर सोची समझी साजिश के साथ शशि शर्मा की हत्या की और हत्या करने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां से निकल गए.

ये भी पढ़ें :4 दिन से गायब युवती का हिंडन नदी में मिला शव, घर पर सुसाइड नोट छोड़कर लापता हुई थी


ये भी पढ़ें :Delhi riots: दिल्ली दंगे के दौरान कांस्टेबल को गोली मारकर घायल करने वाले दो दोषियों को कोर्ट ने सुनाई सात-सात साल की सजा

Last Updated : Oct 31, 2023, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details