दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दो महीने से लापता नाबालिग बच्ची के परिजन लगा रहे थाने के चक्कर - minor girl missing from two months in Delhi

दो महीने से लापता नाबागिल बच्ची के परिजन काफी परेशान हैं. पुलिस को अब तक लापता बच्ची का सुराग नहीं मिला है. ऐसे में पीड़ित परिजन पुलिसिया कार्यशैली को लेकर सवाल उठा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

दो महीने से लापता नाबागिल बच्ची
दो महीने से लापता नाबागिल बच्ची

By

Published : Jul 11, 2022, 9:29 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना क्षेत्र से एक 14 साल की नाबालिग बच्ची पिछले दो महीने से लापता है. इस मामले की जांच कर रही पुलिस अब तक खाली हाथ है. इधर, लापता बच्ची के परिजन काफी परेशान है. उनका आरोप है कि थाना जाने पर पुलिसकर्मी सही से जवाब नहीं देते है और ना ही कार्रवाई के संबंध में कुछ बताया जाता है. जबकि वे पिछले दो महीने से हर रोज पुलिस थाने का चक्कर लगा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार यह मामला उत्तरी बाहरी जिले के भलस्वा डेयरी थाना क्षेत्र का है. दो महीने पहले एक 14 साल की नाबलिग बच्ची अपने घर के बाहर गायब हो गई थी. बच्ची के परिजनों ने आसपास काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका. आखिरकार परिजनों ने मदर डेयरी थाना पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. लेकिन पुलिस भी लापता बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा पायी. इस बीच दो महीने का समय निकल गया. परिजनों को शक है कि बच्ची का बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें:सफदरजंग अस्पताल से लापता बच्ची को पुलिस ने 25 मिनट में किया ट्रेस

आरोप है कि पुलिस ने मामले में गंभीरता से जांच नहीं की है. लापता बच्ची का पता लगाने के लिए परिजन दो महीने से पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे है. लेकिन पुलिसकर्मी ठीक तरह से जवाब तक नहीं देते हैं. बच्ची के पिता ने कहा कि पुलिस को जानकारी दी गई थी कि राजस्थान के रहने वाले कुछ लड़के अपने साथ ले गए हैं. परन्तु पुलिस ने इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की. उनकी मांग है कि मामले की जांच ठीक तरीके से की जाए. इधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. जल्दी ही लापता बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details