दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोहिणीः लोगों ने बनाया पर्सनल क्वारंटीन सेंटर, विजेंद्र गुप्ता ने किया उद्घाटन - विधायक विजेंद्र गुप्ता

राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए एक अपार्टमेंट में पर्सनल क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है. रोहिणी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने अपार्टमेंट के पर्सनल क्वारंटीन सेंटर का किया उद्घाटन किया.

new saraswati spartment people built personal quarantine center
पर्सनल क्वारंटीन सेंटर

By

Published : Jun 13, 2020, 3:32 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. दूसरी तरफ करोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती तक नहीं कराया जा रहा है. इन्हीं सभी चीजों से निपटने के लिए रोहिणी सेक्टर 9 में न्यू सरस्वती अपार्टमेंट के लोगों ने एक बड़ा उठाया कदम है.

लोगों खुद बनवाया क्वारंटीन सेंटर

हर तरह के सुविधाएं उपलब्ध

स्थानीय लोगों के लिए अपार्टमेंट के अंदर ही क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है. छह बेड के इस क्वारंटीन सेंटर में सभी तरीके की सुविधाएं उपलब्ध है. इस कवायद को देखकर रोहिणी के बाकी अपार्टमेंट के लोग भी पर्सनल क्वारंटीन सेंटर बनाने की योजना बना रहे हैं. क्वारंटीन सेंटर में नर्स, डॉक्टर, ऑक्सीजन और बस सभी चीजें उपलब्ध है, जो कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए जरूरी है.

उद्घाट करने पहुंचे विधायक विजेंद्र गुप्ता

आज न्यू सरस्वती अपार्टमेंट में बने क्वारंटीन सेंटर का उद्घाटन स्थानीय विधायक विजेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया. इस मौके पर विधायक विजेंद्र गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि इसी तरीके से हर अपार्टमेंट एकजुट होकर अपना-अपना पर्सनल क्वारंटीन सेंटर बनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details