दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दोस्त करता था रोज-रोज परेशान, गुस्साए युवक ने कर दिया कत्ल - देशबंधु गुप्ता रोड

नेपाल का रहने वाला वीरेंद्र देशबंधु गुप्ता रोड इलाके में रहता था. इसी जगह पर नेपाल का रहने वाला विशाल भी रहता है. वीरेंद्र कई बार विशाल को परेशान करता था. वह कभी उस पर टिप्पणी करता तो कभी उससे मारपीट करता.

दोस्त करता था रोज-रोज परेशान, गुस्साए युवक ने कर दिया कत्ल

By

Published : Aug 13, 2019, 8:15 PM IST

नई दिल्ली:देशबंधु गुप्ता रोड इलाके में रहने वाले एक नेपाली युवक को उसका परिचित अक्सर परेशान करता. वह इसे बर्दाश्त करता रहा लेकिन सोमवार को उसका गुस्सा फूट गया. उसने चाकू मारकर इस शख्स को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने इस बाबत हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतक वीरेंद्र के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है.

दोस्त की कर दी हत्या
जानकारी के अनुसार मूल रूप से नेपाल का रहने वाला वीरेंद्र देश बंधु गुप्ता रोड इलाके में रहता था. वह इलाके में ही गाड़ियों की धुलाई कर अपना गुजारा करता था. इसी जगह पर नेपाल का रहने वाला विशाल भी रहता है. वह एक होटल में नौकरी करता है. नेपाल निवासी होने के चलते दोनों एक-दूसरे को अच्छे से जानते थे. वीरेंद्र कई बार विशाल को परेशान करता था. वह कभी उस पर टिप्पणी करता तो कभी उससे मारपीट करता. इस वजह से विशाल परेशान रहता था.झगड़ा होने पर काट दिया गलाइसी बात को लेकर सोमवार शाम दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इस झगड़े में विशाल ने चाकू से वीरेंद्र के ऊपर हमला कर दिया. इस घटना में वीरेंद्र के गले की नस कट गई जिसकी वजह से उसका काफी खून बहने लगा. घटना का पता चलते ही उसे देश बंधु गुप्ता रोड पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.आरोपी को किया गिरफ्तारपुलिस ने फिलहाल इस बाबत हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से सब्जी काटने वाला चाकू बरामद हो गया है जिसका इस्तेमाल हत्या में किया गया है. पुलिस को विशाल ने बताया कि मारा गया वीरेंद्र शराब पीने का आदी था. वह अक्सर शराब पीकर विशाल से झगड़ा करता था. वह कभी उसकी पिटाई करता तो कभी उसका सामान छीन लेता था. इसलिए सबक सिखाने के लिए उसने चाकू मारा जिसमें वीरेंद्र की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details