नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी थाना इलाके में बीती शनिवार रात को दो पड़ोसियों के झगड़े में युवकों पर गोलियां चलाई गई. अभिषेक और रवि नाम के युवक को पड़ोस के ही रहने वाले राज और गुलाब नाम के बदमाशों ने गोली मार दी. जिसमें अभिषेक की मौत हो गई और रवि अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए और पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
दो युवकों पर पड़ोसियों ने कहासुनी के बाद चलाई गोली
कहासुनी के बाद मारी गोली
रवि और अभिषेक नाम के दोनों दोस्त अपने घर से खाना खाकर घूमने के लिए जा रहे थे, तभी पड़ोस के गुलाब और राज नाम के युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसको लेकर बीती रात राज ओर गुलाब के साथ अन्य युवकों ने अभिषेक और रवि को गोली मार दी. घटना में अभिषेक को हॉस्पिटल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि रवि नाम का युवक अभी हॉस्पिटल में भर्ती है.
पुलिस पर बयान बदलने का आरोप
हैरानी की बात ये है कि रवि ने हॉस्पिटल में जाते हुए एक वीडियो बनाकर अपने बयान में साफ-साफ बताया कि दोनों दोस्तों पर किसने हमला किया और कौन-कौन वारदात में शामिल था. वीडियो में घायल रवि पुलिस पर भी बयान बदलने के आरोप लगा रहा है.
घटना के बाद अभिषेक का परिवार रोहिणी स्थित अंबेडकर हॉस्पिटल में अपने बेटे की हत्या के आरोपियों कि गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. बहरहाल शाहबाद डेरी थाना पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों कि जल्द गिरफ्तारी की बात कर रही है.